scriptPatirka Raksha Kavach Abhiyan: अनजान कॉल से बनाएं दूरी, तभी रहेंगे सेफ | patrika raksha kavach abhiyan avoid unknown calls callers cyber experts in awareness program | Patrika News
भोपाल

Patirka Raksha Kavach Abhiyan: अनजान कॉल से बनाएं दूरी, तभी रहेंगे सेफ

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: पत्रिका रक्षा कवच अभियान के तहत आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में एक्सपर्ट ने कारोबारियों से कहा-मोबाइल की सुरक्षा के साथ खुद भी अलर्ट रहें…

भोपालDec 19, 2024 / 11:56 am

Sanjana Kumar

patrika raksha kavach abhiyan
Patrika Raksha Kavach Abhiyan: साइबर फ्राड के बढ़ते मामलों में अक्सर ये देखा जा रहा है कि स्वयं मोबाइल धारक की छोटीछोटी गलतियां उनके परिवार को बड़े आर्थिक संकट में डाल रहे हैं। शहर से दूर बैठा व्यक्ति फोन में ङ्क्षलक या मैसेज भेज रहे हैं। हर फोन कॉल को अटैंड करना या हर मैसेज का जवाब देना जरूरी नहीं होता। अनजान कॉल से दूरी बना लेना चाहिए तभी हम ऐसे नुकसान से बच सकते हैं। ये बातें साइबर एक्सपर्ट सौरभ चतुर्वेदी ने शहर के शेयर कारोबारियों को बताई।
यह आयोजन पत्रिका ने साइबर फ्राड से लोगों को बचाने के लिए चलाए जा रहे रक्षा कवच अभियान के तहत आयोजित किया था। एक्सपर्ट ने बताया कि मोबाइल आज हमारी ङ्क्षजदगी का अहम हिस्सा बन गया हो परंतु हमारी सुरक्षा और गोपनीयता का ध्यान रखना जरूरी है।
तभी तो डिजिटल अरेस्ट करते समय दूर बैठा व्यक्ति आपको, आपकी ही जानकारी दे रहा है। जब आपको लगता है जानकारी सही है तो तब आप घबराहट में पैसे ट्रांसफर करने लगते हैं। जब तक कुछ समझ पाते, तब तक आपका बैंक खाता खाली हो जाता है। एक्सपर्ट ने कहा कि थोड़ी सावधानी आपकी गोपनीयता को सुनिश्चित करने में मदद करेंगी।

आजकल होने वाले साइबर फ्रॉड की घटनाओं ने बढ़ाई चिंता

इस तरह के सेमिनार कॉलोनीवाइज भी किए जाने चाहिए। अमूमन लोग बैंकों में पैसा सुरक्षित मानकर चलते हैं, लेकिन आज कल जो साइबर फ्राड की घटनाएं हो रही है, उससे सभी लोगों की चिंता बढ़ गई है।
-विपिन कोठारी, शेयर बाजार निवेशक

साइबर सेल में करें फ्रॉड की शिकायत

हम, हमेशा निवेशकों को निवेश के अलावा पैसों की होने वाली धोखाधड़ी को लेकर भी अलर्ट करते हैं। लोगों को चाहिए कि यदि फ्राड हुआ है तो थानों में बनी साइबर सेल में शिकायत करें।
-संतोष अग्रवाल, अध्यक्ष स्टॉक इन्वेस्टर्स एसोसिएशन

साइबर एक्सपर्ट्स की सलाह पर विशेष ध्यान रखा जाएगा

धन्यवाद पत्रिका, यह बहुत ही गहन जानकारी रखने वाला सेमिनार आयोजित किया गया। इसमें एक्सपर्ट ने जो सलाह दी है, उन बातों का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
-अमित मोदी, शेयर कारोबारी

सेमिनार में कई बातें ऐसी थीं जिनके बारे में हमें पता ही नहीं था

जागरुकता के अभाव में लोगों के खाते खाली हो रहे हैं। ये फ्राड करने वाले दूर बैठकर लोगों का पैसा निकाल रहे हैं। पत्रिका के सेमिनार में कई ऐसी बातों की जानकारी मिली जिसकी हमें भी जानकारी नहीं थी।
-मनीष सोगानी, कारोबारी

पत्रिका का अभियान ज्ञानवर्धक, परिजनों को भी करूंगा अलर्ट

पत्रिका का यह अभियान काफी ज्ञानवर्धक और लोगों के साथ होने वाली धोखाधड़ी से बचाने वाला है। मैं स्वयं और परिवार को हमेशा अनजानी कॉल या मैसेज को लेकर अलर्ट करता रहता हूं।

Hindi News / Bhopal / Patirka Raksha Kavach Abhiyan: अनजान कॉल से बनाएं दूरी, तभी रहेंगे सेफ

ट्रेंडिंग वीडियो