scriptयात्रियों की सेहत से जानलेवा खिलवाड़! यहां रेलवे स्टेशन पर बिकता मिला एक्सपायरी डेट का सामान | deadly tampering with railway passengers health Expired goods found being sold at bhopal railway station indian railways | Patrika News
भोपाल

यात्रियों की सेहत से जानलेवा खिलवाड़! यहां रेलवे स्टेशन पर बिकता मिला एक्सपायरी डेट का सामान

Indian Railways : मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी के निर्देश पर भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस दौरान स्टेशन की केटरिंग स्टालों से खराब गुणवत्ता के खाद्य पदार्थ पाए गए।

भोपालDec 19, 2024 / 11:23 am

Faiz

Indian Railways
Indian Railways : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल रेलवे स्टेशन पर लगे फूड स्टॉल में पोहा, इडली, उपमा, बिरयानी, समोसा, ढोकला, कचौरी, ऑमलेट, आलू पराठा जैसे फूड प्रोडक्ट्स को लेकर लगातार शिकायत आ रही थी। जिसके बाद मंडल रेल प्रबंधक (DRM) देवाशीष त्रिपाठी के निर्देश में भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर एक विशेष औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस छापेमारी अभियान के दौरान भोपाल रेलवे स्टेशन पर मौजूद केटरिंग स्टालों से खराब गुणवत्ता के खाद्य पदार्थ जब्त किए गए हैं।
जब्त सामग्री में बासी, समाप्ति तिथि पार किए हुए और अनियमित ढंग से संग्रहित खाद्य पदार्थ शामिल थे, जो रेल यात्रियों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें- MP की पढ़ाई पर गंभीर सवाल : वर्ल्ड क्लास एजुकेशन सिस्टम के दावे फेल, लाखों स्टूडेंट्स ने बीच में ही छोड़ा स्कूल

नष्ट किया गया सामान

Indian Railways
10 स्टालों से जब्त किए गए खाद्य पदार्थों में पोहा, इडली, उपमा, बिरयानी, समोसा, ढोकला, कचौरी, ऑमलेट, आलू पराठा और भाजी वड़ा जैसे नाश्ते शामिल थे। इसके अलावा, निरीक्षण के दौरान अन्य खाद्य सामग्री भी पकड़ी गई। सभी जब्त खाद्य पदार्थों को मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक की निगरानी में नष्ट कर दिया गया, ताकि यात्रियों के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।

Hindi News / Bhopal / यात्रियों की सेहत से जानलेवा खिलवाड़! यहां रेलवे स्टेशन पर बिकता मिला एक्सपायरी डेट का सामान

ट्रेंडिंग वीडियो