scriptएमपी के इस शहर में ओरल कैंसर के सबसे ज्यादा मरीज, उप मुख्यमंत्री ने विस में दी रिपोर्ट | Oral Cancer patient in Bhopal mp assembly winter session mp congress know symptoms causes | Patrika News
भोपाल

एमपी के इस शहर में ओरल कैंसर के सबसे ज्यादा मरीज, उप मुख्यमंत्री ने विस में दी रिपोर्ट

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के नेशनल कैंसर रजिस्ट्री प्रोग्राम की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, विधानसभा के शीतकालीन सत्र में उठा मुद्दा, उप मुख्यमंत्री ने लिखित में बताया…

भोपालDec 19, 2024 / 04:03 pm

Sanjana Kumar

Oral Cancer
Oral Cancer: एमपी की राजधानी के पुरुषों में मुख कैंसर बढ़ता जा रहा है। देश में मुख कैंसर की दर के आधार पर भोपाल के पुरूष दूसरे स्थान पर और महिलाएं छठवें स्थान पर हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के नेशनल कैंसर रजिस्ट्री प्रोग्राम की वर्ष 2020 की रिपोर्ट के अनुसार देश में मुख कैंसर के सर्वाधिक मरीज पुरुषों में अहमदाबाद (19.5 प्रति 1,00,000) तथा महिलाओं में इस्ट खासी हिल्स (5.8 प्रति 1,00,000) में हैं।

संबंधित खबरें

रिपोर्ट के अनुसार मुख कैंसर की दर भोपाल के पुरुषों में (14.3 प्रति 1,00,000) एवं महिलाओं में (4.6 प्रति 1,00,000) पाई गई। इस बीमारी के बढऩे के प्रमुख कारणों का पता लगाने के लिए विशेष अध्ययन नहीं किया गया है। विधानसभा में बुधवार को यह जानकारी उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने विधायक अभिलाष पांडे के सवाल के लिखित उत्तर में दी।
उन्होंने बताया कि गांधी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल के रेडियोथेरेपी विभाग में मुख के कैंसर को रोकने एवं उपचार हेतु वर्तमान में कीमोथेरेपी से उपचार किया जा रहा है।

भोपाल जिला अस्पताल में ओरल कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों की जांच दंत चिकित्सकों द्वारा की जाती है तथा जिला कैंसर नोडल अधिकारी के माध्यम से कैंसर के रोगियों को डे-केयर कैंसर कीमोथेरेपी सेवाएं दी जा रही हैं।
Cancer
Oral Cancer
Oral Cancer

Hindi News / Bhopal / एमपी के इस शहर में ओरल कैंसर के सबसे ज्यादा मरीज, उप मुख्यमंत्री ने विस में दी रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो