scriptसम्मोहन की शक्ति देनेवाली देवी! मिठाई नहीं, इन्हें नमकीन पसंद | Pitambara Shaktipeeth and Maa Dhumavati Darshan in Datia | Patrika News
भोपाल

सम्मोहन की शक्ति देनेवाली देवी! मिठाई नहीं, इन्हें नमकीन पसंद

मध्यप्रदेश के दतिया में पीतांबरा पीठ को सिद्धस्थल माना जाता है। यहां मां बगुलामुखी विराजित हैं। इसके साथ ही यहां माता धूमावती का मंदिर भी है जोकि तांत्रिकों के लिए सबसे सिद्धस्थल है। माता धूमावती दस महाविद्याओं में से एक हैं। मां धूमावती की तांत्रिक साधना की जाती है। इन्हें सम्मोहन और उच्चाटन की शक्ति देनेवाली देवी माना जाता है।

भोपालOct 16, 2023 / 07:01 pm

deepak deewan

dhumavati.png

माता धूमावती का मंदिर

मध्यप्रदेश के दतिया में पीतांबरा पीठ को सिद्धस्थल माना जाता है। यहां मां बगुलामुखी विराजित हैं। इसके साथ ही यहां माता धूमावती का मंदिर भी है जोकि तांत्रिकों के लिए सबसे सिद्धस्थल है। माता धूमावती दस महाविद्याओं में से एक हैं। मां धूमावती की तांत्रिक साधना की जाती है। इन्हें सम्मोहन और उच्चाटन की शक्ति देनेवाली देवी माना जाता है। मां धूमावती का मंदिर विख्यात है। खास बात यह भी है कि मां धूमावती को मिष्ठान्न पसंद नहीं हैं। यही कारण है कि धूमावती माता को नमकीन खाद्य पदार्थों का भोग लगाया जाता है।

नवरात्रि में दतिया में रोज हजारों लोग आ रहे हैं। पीतांबरा शक्तिपीठ और मां धूमावती मंदिर में दर्शन और पूजन के लिए भक्तों की लंबी कतारें लग रहीं हैं। तांत्रिक देवी माता धूमावती का वर्ण श्याम है और वे सफेद वस्त्र धारण करती हैं।

पीतांबरा माई को राजसत्ता की देवी कहा जाता है। यही कारण है कि पीतांबरा शक्तिपीठ पर नेताओं की भीड़ लगी रहती है। देश में इन दिनों 5 राज्यों में चुनावी बयार बह रही है जिसके कारण यहां आनेवाले नेताओं की संख्या मे जबर्दस्त इजाफा हो गया है। नवरात्रि में माई से अपनी सफलता और दुश्मनों को परास्त करने की कामना करते हुए कई अनुष्ठान कराए जा रहे हैं।

शनिवार को यहां विशेष अनुष्ठान किए जाते हैं। सम्मोहन या उच्चाटन के लिए माता धूमावती का विशेष अनुष्ठान किया जाता है। मान्यता है कि मां धूमावती सम्मोहन और उच्चाटन की देवी हैं। इनकी तांत्रिक पूजा की जाती है। भोग के रूप में मिष्ठान्न की बजाए नमकीन खाद्य चढ़ाए जाते हैं।

माता धूमावती को कचौरी, समोसा, बड़े—मुंगौड़े आदि का भोग – माता धूमावती को कचौरी, समोसा, बड़े—मुंगौड़े आदि का भोग लगाया जाता है। यही कारण है कि पीतांबरा शक्तिपीठ के चारों ओर इनकी सैकड़ों दुकानें हैं।

Hindi News / Bhopal / सम्मोहन की शक्ति देनेवाली देवी! मिठाई नहीं, इन्हें नमकीन पसंद

ट्रेंडिंग वीडियो