script1 जनवरी से पेट्रोल पंप होंगे कैशलेस, MP पुलिस का आदेश, सुपर बाजार में भी सिर्फ ऑनलाइन ट्रांजेक्शन होगा | Petrol pumps will cashless from 1 January 2025 MP police department order for petrol pumps and supermarkets mp news | Patrika News
भोपाल

1 जनवरी से पेट्रोल पंप होंगे कैशलेस, MP पुलिस का आदेश, सुपर बाजार में भी सिर्फ ऑनलाइन ट्रांजेक्शन होगा

MP News : मध्य प्रदेश पुलिस की ओर से जारी आदेश के तहत 1 जनवरी 2025 से ये आदेश पुलिस के सभी पेट्रोल पंप और सुपर बाजारों पर प्रभावी कर दिया जाएगा।

भोपालNov 17, 2024 / 04:30 pm

Faiz

MP News
MP News : मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा संचालित पेट्रोल पंपों और सुपर बाजारों से लगातार सामने आ रही गबन की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अब पुलिस के इन दोनों ही संस्थानों से नकद भुगतान करने पर बैन गने वाला है। यानी इन संस्थानों पर सिर्फ ऑनलाइन ट्रांजेक्शन ही किया जा सकेगा। मध्य प्रदेश पुलिस की ओर से जारी आदेश के तहत 1 जनवरी 2025 से ये आदेश पुलिस के सभी पेट्रोल पंप और सुपर बाजारों पर प्रभावी कर दिया जाएगा।
बता दें कि, मध्य प्रदेश पुलिस के पेट्रोल पंपों में गबन की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसका हालही में फारेंसिक आडिट कराया गया है। आडिट में गबन का एक कारण इकाइयों द्वारा नकद लेन-देन करना एवं संव्यवहार का लेखा-जोखा का संधारण न करना भी माना गया है। इन्हीं घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए अब प्रदेशभर में संचालित सभी पेट्रोल पंप और सुपर बाजारों में सिर्फ कैशलेस ट्रांसजेक्शन ही किया जा सकेगा। हालांकि, पंचमढ़ी में स्थित पुलिस पेट्रोल पंप को इस आदेश से बाहर रखा गया है। यानी सिर्फ पंचमढ़ी में केश देकर भी पेट्रोल-डीजल या गैस भरवाई जा सकेगी।
यह भी पढ़ें- एशिया के सबसे बड़े मिट्टी से बने बांध की नहर टूटी, कई खेत जलमग्न, Video

कैशलेस पेमेंट का परीक्षण सफल

भोपाल पुलिस इकाई के पेट्रोल पंप में गत एक मई 2024 से नगद लेन-देन प्रतिबंधित कर रखा है। हालांकि, इसके सफल परिणाम भी सामने आए हैं। ये लेन-देन पुलिस कल्याण के पेट्रोल पम्पों, पुलिस गैस रिफिलिंग केंद्रों, एलपीजी गैस, सुपर बाजार, पुलिस परिसरों की साफ-सफाई व्यवस्था एवं अन्य गतिविधियों जिनमें वार्षिक टर्नओवर 6 लाख से ज्यादा है, आदेश के अधीन होंगे।
यह भी पढ़ें- दिसंबर में रेलवे कराएगा ‘दक्षिण दर्शन यात्रा’, इंदौर से तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी जाएगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन

पचमढ़ी पुलिस पेट्रोल पंप को आदेश से छूट

हालांकि, पचमढ़ी स्थित पुलिस पेट्रोल पंप को मद् प्रदेश पुलिस के इस आदेश में छूट दी गई है, क्योंकि वहां मोबाइल इंटरनेट की सुविधा सीमित ही रहती है। यहां के पेट्रोल पंप में नगद प्राप्ति को बंद नहीं किया जा सकेगा। लेकिन पेट्रोल पंप से सभी भुगतान चैक, डिजिटल माध्यम से ही होंगे। इसी के साथ वहां के पेट्रोल पंप के नोडल अधिकारी द्वारा दैनिक स्तर पर समीक्षा होगी। पुलिस मुख्यालय की कल्याण शाखा के एडीजीपी अनिल कुमार ने इस संबंध में सभी जिला पुलिस अधीक्षकों एवं सेनानियों को निर्देश दे दिए हैं।

Hindi News / Bhopal / 1 जनवरी से पेट्रोल पंप होंगे कैशलेस, MP पुलिस का आदेश, सुपर बाजार में भी सिर्फ ऑनलाइन ट्रांजेक्शन होगा

ट्रेंडिंग वीडियो