scriptएमपी में कैशलेस हुए पेट्रोल पंप, आदेश लागू | Petrol Pump Goes Cashless From 15th November 2024 MP Police order Applied | Patrika News
भोपाल

एमपी में कैशलेस हुए पेट्रोल पंप, आदेश लागू

Petrol Pump: मध्यप्रदेश में पुलिस के सभी पेट्रोल पंपों के साथ ही पुलिस की सभी अशासकीय गतिविधियों में आज से बंद हुआ कैश में लेन देन…।

भोपालNov 16, 2024 / 11:21 am

Shailendra Sharma

petrol pump
Petrol Pump: मध्य प्रदेश पुलिस के पेट्रोल पंपों और सभी अशासकीय गतिविधियों में अब नकद लेने देन नहीं होगा। इस संबंध में 15 दिन पहले आदेश दिए गए थे, जिसमें 15 नवंबर से नकद लेने पर रोक लगाने को कहा गया था। 15 नवंबर से ऑनलाइन पेमेंट शुरू कर दिया गया है। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की ओर से नकद लेन बंद करने की जानकारी उपभोक्ताओं को दी जा रही है। 31 दिसंबर के बाद पूरी तरह से कैशलेस लेन देन ही होगा और नकद में पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा।
पुलिस को सभी अशासकीय गतिविधियों में एक जनवरी 2025 से पूर्ण रूप से केश ट्रांजेक्शन बंद कर दिया जाएगा। मध्य प्रदेश पुलिस की कई इकाइयों के पेट्रोल पम्पों पर गंभीर गबन की शिकायतें सामने आने के बाद ऑडिट में ये बात सामने आई थी कि जो नकद लेन-देन किया जाता है, उसका लेखा-जोखा नहीं रखा जाता और इसके जरिए ही गबन किया जाता है।
इसके कारण 30 अक्टूबर को एडीजी कल्याण अनिल कुमार ने पुलिस कल्याण पेट्रोल पम्प, पुलिस गैस रिफिलिंग केंद्र, एलपीजी गैस, सुपर बाजार, पुलिस परिसरों को साफ सफाई व्यवस्था के साथ ही अन्य अशासकीय गतिविधियां जिनका टर्न ऑवर 6 लाख से अधिक है। उन पर नकद लेन-देन पर 15 नवंबर से रोक लगाने का आदेश दिया था।

यह भी पढ़ें

12 लाख सरकारी कर्मचारियों-पेंशनर्स को सरकार देने वाली है 5 लाख रूपए तक की सौगात



रसीद देना होगी, मोबाइल नंबर लिखना होगा

शुक्रवार से शुरू हुई इस व्यवस्था में यदि किसी ग्राहक को कैश में पेट्रोल या गैस सिलेंडर दिया तो ग्राहक का नाम व मोबाइल नंबर, रसीद पर लिखना होगा। इसके साथ ही हर दिन इकाई प्रभारी या नोडल अधिकारी नकद बिक्री की समीक्षा करेंगे और इसका लेखा जोखा अपने पास रखेंगे। इसके साथ ही इकाई प्रमुख हर 15 दिन में नकद और डिजिटल लेनदेन का ब्यौरा कल्याण शाखा को देंगे।

Hindi News / Bhopal / एमपी में कैशलेस हुए पेट्रोल पंप, आदेश लागू

ट्रेंडिंग वीडियो