scriptचलती ट्रेन पर चढ़ते समय गिरा यात्री, RPF जवान ने जान पर खेलकर बचाया, Shocking Video | passenger fell while moving train RPF jawan saved shocking CCTV video | Patrika News
भोपाल

चलती ट्रेन पर चढ़ते समय गिरा यात्री, RPF जवान ने जान पर खेलकर बचाया, Shocking Video

-चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान नीचे गिरा यात्री-RPF जवान ने जान पर केलकर बचाई जान-घटना का CCTV फुटेज आया सामने-हादसे के बाद सहयात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी

भोपालAug 29, 2022 / 02:25 pm

Faiz

News

चलती ट्रेन पर चढ़ते समय गिरा यात्री, RPF जवान ने जान पर खेलकर बचाया, Shocking Video

भोपाल. वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी, कि ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’, लेकिन इस बार ये कहावत राजधानी भोपाल में एक शख्स के लिए जीवन का सच साबित हो गई। दरअसल भोपाल रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ते समय एक युवक का बैलेंस बिगड़ा और पलक झपकते ही वो प्लेटफॉर्म पर आ गिरा। इसी दौरान नजदीक से गुजर रहे RPF जवान ने तुरंत ही उसे पकड़कर अपनी और खींच लिया, जिसकी वजह से हादसे का शिकार होने वाला शख्स ट्रेन की चपेट में आने से एक पल पहले बच गया। घटना का हैरान कर देने वाला CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसे देखकर हादसे की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।


आपको बता दें कि, गाड़ी नंबर 12486 श्रीगंगानगर-नांदेड़ एक्सप्रेस के कोच बी-1 में 42 वर्षीय यात्री गोपाल भुताला, निवासी मालेगाव, जिला वाशिम, महाराष्ट्र का रहने वाला अपने परिजन के साथ रेल यात्रा कर रहे थे। गोपाल भोपाल स्टेशन पर पीने के लिए पानी की बोतल लेने प्लेटफार्म नंबर एक पर उतरे थे। जब तक उन्होंने प्लेटफार्म से बॉटल खरीदी। ट्रेन प्लेटफार्म से रवाना होने के लिए चल पड़ी। इसी वजह से गोपाल आनन फानन में दौड़ लगाते हुए चलती ट्रेन में चढ़ने लगे। लेकिन, इसी बीच उनका नियंत्रण बिगड़ा और देखते ही देखते वो जमीन पर आ गिरे। इस दौरान उनके हाथ में मौजूद बॉटल भी छूटकर पटरियों के बीच जा गिरी।

 

यह भी पढ़ें- लंपी वायरस को लेकर सरकार अलर्ट, यहां खुला कंट्रोल रूम, जानिए लक्षण और बचाव


जिस किसी ने भी घटना को देखा, वो रह गया दंग

https://youtu.be/NODUUmyC5VI

गनीमत रही कि, सामने से गुजर रहे आरपीएफ आरक्षक जेपी कटारे ने तुरंत दौड़ लगाकर गोपाल को पकड़कर अपनी और खींच लिया, जिससे किसी अनहोनी से पलभर पहले ही उसे टाला जा सका। जवान की सूझबूझ की वजह से आज गोपाल एक बार फिर ट्रेन में अपने परिवार के साथ बैठकर यात्रा पर जा सके। प्लेटफार्म पर मौजूद घटना को अपनी आंखों से देखने वाले लोग जेपी कटारे को गोपाल के लिए किसी फरिश्ते के समान मान रहे हैं। वहीं, गोपाल के परिवार वालों ने भी जेपी कटारे के साहस की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।


अपने परिवार के साथ दौबार सफर पर रवाना हुआ गोपाल

आरक्षक ने तत्परता नहीं दिखाई होती तो यात्री की जान चली जाती। यात्री को कोई चोट नहीं आई। बाद में सहयात्रियों द्वारा चेन पुलिंग कर गाड़ी को रोका गया, उक्त यात्री को उसके बर्थ पर बैठा कर सुरक्षित ट्रेन से उसे रवाना कर दिया गया। साथ ही घटना में यात्री के जेब से भी 12 हजार रुपए प्लेटफार्म से नीचे गिर गए थे, जिन्हें यात्री को वापस दिए गए। इस तरह आरक्षक की सतर्कता से गोपाल एक बार फिर अपने परिवार के साथ आगे के सफर पर सकुशल बढ़ सका।

Hindi News / Bhopal / चलती ट्रेन पर चढ़ते समय गिरा यात्री, RPF जवान ने जान पर खेलकर बचाया, Shocking Video

ट्रेंडिंग वीडियो