scriptखुशखबरी! एमपी को मिली 30 हजार घरों की सौगात, इन परिवारों को मिलेगा फायदा | Shivraj Singh Chauhan gave good news, MP got the gift of 30 thousand houses | Patrika News
भोपाल

खुशखबरी! एमपी को मिली 30 हजार घरों की सौगात, इन परिवारों को मिलेगा फायदा

PM Janman Yojana : केंद्र ने पीएम जनमन योजना के तहत प्रदेश को 30 हजार से ज्यादा आवासों की सौगात दी है।

भोपालNov 26, 2024 / 04:02 pm

Avantika Pandey

PM Janman Yojana
PM Janman Yojana : सोमवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के हजारों परिवारों को बड़ी सौगात दी है। केंद्र ने पीएम जनमन योजना(PM Janman Yojana) के तहत प्रदेश के विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह परिवारों के लिए 30 हजार घरों को मंजूरी दी है।
ये भी पढें – खुशखबरी! 12वीं के 90 हजार होनहार बच्चों मिलेगा लैपटॉप, सरकार कर रही तैयारी

केंद्र ने पीएम जनमन योजना(PM Janman Yojana) के तहत प्रदेश को 30 हजार से ज्यादा आवासों की सौगात दी है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chauhan) ने इसकी स्वीकृति दे दी है। इलका लाभ प्रदेश के आदिवासी परिवारों को मिलेगा। शिवराज सिंह ने कहा कि पीएम जनमन के तहत प्रदेश को इससे पहले एक लाख 44 हजार 200 आवासों की मंजूरी दी जा चुकी है।
उन्होंने आगे कहा कि, ‘राज्यों ने सर्वे के बाद 46,573 अतिरिक्त पात्र परिवारों को चिह्नित किया है। जिसमें से 30 हजार से ज्यादा आवास का आवंटन मप्र के लिए किया गया है। सबसे ज्यादा 7561 आवास श्योपुर जिले को मिले हैं।’
ये भी पढें – बागेश्वर बाबा की पद यात्रा में दिखा संजय दत्त का ‘सनातनी स्वैग’, धीरेंद्र शास्त्री के साथ इस अंदाज में ली चाय की चुस्की

यहां मिलेंगे इतनें घर

पीएम जनमन योजना

सबसे ज्यादा आवास श्योपुर जिले को मिले

सबसे ज्यादा 7561 आवास श्योपुर जिले को मिले
वहीं सीधी जिले के लिए 1042 आवास, सिंगरौली के लिए 1895 आवास, उमरिया के लिए 4092 आवास और विदिशा जिले के लिए 448 आवास की मंजूरी दी जा चुकी है।

Hindi News / Bhopal / खुशखबरी! एमपी को मिली 30 हजार घरों की सौगात, इन परिवारों को मिलेगा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो