scriptHit and Run Case में गई तीन दोस्तों की जान, बचपन का था साथ, मरकर भी निभाई दोस्ती | Horrible Road accident in Bhopal three childhood friends died mp police hit and run case filed | Patrika News
भोपाल

Hit and Run Case में गई तीन दोस्तों की जान, बचपन का था साथ, मरकर भी निभाई दोस्ती

Road Accident bhopal hit and run case: छोला मंदिर क्षेत्र में नई मंडी के पास देर रात को भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। मामला हिट एंड रन का है, ब्रिज के पास 80 फीट रोड पर तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी…

भोपालNov 26, 2024 / 11:11 am

Sanjana Kumar

Bhopal road accident hit and run case

राजधानी भोपाल में हुआ भीषण हादसा, तीन दोस्तों की मौत.

Road Accident Bhopal Hit and Run Case: छोला मंदिर क्षेत्र में नई मंडी के पास देर रात को भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। ब्रिज के पास 80 फीट रोड पर तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक के दोनों पैर कट गए, अन्य दो युवकों को सीने और सिर पर गंभीर चोटें आने और ज्यादा खून बह जाने से मौत हो गई। समीर पुत्र नजाकत अली के शव को परिजन मूल निवास लटेरी ले गए। दूसरे समीर खान और अलफैज को भोपाल में ही सुपुर्दे खाक किया जाएगा।

एक ही कॉलोनी में रहते थे

छोला मंदिर पुलिस ने बताया कि अलफैज पुत्र मोहम्मद वसीम (20), समीर पुत्र हनीफ खान (19) और समीर पुत्र नजाकत (18) सोनिया कॉलोनी में रहते थे। रविवार रात करीब 11.30 बजे तीनों करोंद से ऐशबाग जा रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए।

काम देखने करोंद गए थे

कॉलोनी के लोगों ने बताया कि तीनों एक ही कॉलोनी में रहते थे और बचपन के दोस्त थे। तीनों फर्नीचर की कारीगरी का काम करते थे। रविवार रात करीब नौ बजे घर से करोंद के लिए निकले थे। वहां हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में उन्हें काम देखने के लिए बुलाया गया था। काम देखने के बाद वहां से लौटते समय वे पुल पर चढ़े ही थे कि कुछ देर बाद पीछे से आए तेज रफ्तार वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी।

घायल युवक की मौत

उधर भोपाल के ही नजीराबाद क्षेत्र में सड़क हादसे में घायल जितेंद्र सिंह सोलंकी की इलाज के दौरान मौत हो गई। सोलंकी साथी के साथ अपने गांव से नौ नवंबर को बैरसिया की ओर जा रहे थे।

ड्राइवर फरार

टीटी नगर में हुए सड़क हादसे में हृदेश अग्रवाल (45) की मौत हो गई। तेज रफ्तार कॉलेज बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया था। हादसे में मृतक की बेटी बुरी तरह से घायल हो गई पुलिस ने बताया कि बस का ड्राइवर अभी फरार है उसकी तलाश की जा रही है।

इधर गुनगा में भी सड़क हादसे में युवक की मौत, 4 घायल

गुनगा क्षेत्र में रविवार शाम हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पत्नी और तीन बच्चे घायल हो गए। सभी लोग स्कूटी पर सवार होकर रिश्तेदारी से घर लौट रहे थे। गौरव (30) शिव नगर (आनंद नगर) में रहते थे।
वे रविवार को रिश्तेदारी में पत्नी और तीन बच्चे बेटी 7 साल, बेटा 6 साल और दूसरा बेटा 4 साल के साथ बैरसिया गए हुए थे। लौटते समय शाम 6 बजे इमला चौकी के पहले पीछे से आए पिकअप वाहन चालक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में गौरव की मौत हो गई।

सड़क हादसों में मौतों का आंकड़ा 25 प्रतिशत बढ़ा

-शहर में सड़क हादसे हर रोज हो रहे हैं और लेकिन मौत के आंकड़े जिस रफ्तार से बढ़े हैं वो चिंता का विषय बन गया है । 2023 के मुकाबले 2024 में सड़क हादसों में होने वाली मौतों का आंकड़ा 25 प्रतिशत बढ़ा है।
-2024 के अक्टूबर तक भोपाल में 2435 सड़क हादसे हुए जिसमें 193 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1865 लोग घायल हुए हैं।

-2023 में सड़क हादसों का आंकड़ा 2498 था जिसमें 155 लोगों की मौत हुई थी जबकि 1917 लोग घायल हुए थे।

ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर पुलिस की कार्रवाई

2024 के नवंबर महीने तक ट्रैफिक उल्लंघन के मामलों में 63318 कार्रवाई हुई है। इनमें कोर्ट की कार्रवाई भी शामिल है।

अपराध और कार्रवाई
बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर कार्रवाई: 34,379

बिना सीटबेल्ट के वाहन चलाने को लेकर कार्रवाई: 8,860

तेज रफ्तार में वाहन चलाने को लेकर कार्रवाई: 1,623

वाहन चलाने के दौरान मोबाइल पर बात करने पर कार्रवाई: 125
शराब पीकर वाहन चलाने को लेकर कार्रवाई: 442

इस साल अक्टूबर तक कोहेफिजा थाने में हादसे ज्यादा, मिसरोद में मौत

थाना क्षेत्र – मौत – हादसे – घायल

मिसरोद -22 – 132 – 89
खजूरी – 20 – 108 – 50

रातीबड़ – 13 – 71 – 61

कोहेफिजा – 11 – 154 – 122

बागसेवनिया – 10 – 114 – 70

Hindi News / Bhopal / Hit and Run Case में गई तीन दोस्तों की जान, बचपन का था साथ, मरकर भी निभाई दोस्ती

ट्रेंडिंग वीडियो