scriptमहाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा हुई उदास, इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हुआ तो X पर छलका दर्द | Maha Kumbh Viral Girl Monalisa's account hacked expressed her pain on X | Patrika News
भोपाल

महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा हुई उदास, इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हुआ तो X पर छलका दर्द

Maha Kumbh Viral Girl Monalisa: प्रयागराज महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा के हंसते खिलखिलाते चेहरे पर छाई उदासी, इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने से हुई परेशान, सोशल मीडिया पर छलका दर्द

भोपालJan 27, 2025 / 09:47 am

Sanjana Kumar

Maha Kumabh Viral Girl Monalisa

Maha Kumabh Viral Girl Monalisa: X पर उदास दिखीं महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा.

Maha Kumbh Viral Girl Monalisa Account Hack: मध्य प्रदेश से खंडवा जिले की रहने वाली महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा बीते दो दिन से उदास हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अक्सर हंसती, खिलखिलाती, बेबाक अंदाज में नजर आई मोनालिसा अब उदास नजर आ रही हैं। दरअसल, महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। जिससे वे बेहद परेशान हो गईं। यह जानकारी मोनालिसा ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की है।

बोलीं मेरा अकाउंट हैक हो गया है, उम्मीद है वापस मिल जाएगा

मोनालिसा ने बताया कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है। इसलिए अब वह उनके नियंत्रण में नहीं है। लेकिन वह थोड़ा सा मुस्कुराती हुई बोली कि जल्द ही एक नया अकाउंट बनाएंगी। मोनालिसा ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि ‘दोस्तों, मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है। बहुत जल्द दूसरा अकाउंट बनाऊंगी। हम और क्या कह सकते हैं, उम्मीद है कि यह वापस मिल जाएगा।’

सोशल मीडिया पर छलका दर्द

मोनालिसा ने एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस के साथ अपना दुख शेयर करते हुए कहा कि उनकी इच्छा थी कि वह इंस्टाग्राम के जरिए कुछ पैसा कमा सकें। लेकिन उनका अकाउंट हैक होने के बाद अब वो समझ नहीं पा रही कि वे क्या करें। मोनालिसा ने ये भी कहा कि वे इस परेशानी के समाधान की कोशिश भी कर रही हैं कि उन्हें उनका अकाउंट वापस मिल जाए।

Hindi News / Bhopal / महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा हुई उदास, इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हुआ तो X पर छलका दर्द

ट्रेंडिंग वीडियो