भोपाल के चूनाभट्टी इलाके की बस्ती में रहने वाली 14 साल की बच्ची को उसके ही पड़ोस में रहने वाले पंकज नाम के युवक ने अपनी हवस का शिकार बना डाला। पंकज मूल रूप से देवास का रहने वाला है और भोपाल में एक अस्पताल में साफ सफाई का काम करता था। नाबालिग बच्ची के पेट में शनिवार रात को तेज दर्द हुआ तो मां उसे डॉक्टर के पास लेकर पहुंची जहां जांच करने पर पता चला कि बच्ची 3 महीने की प्रेग्नेंट है। बेटी के प्रेग्नेंट होने का पता चलते ही मां के होश उड़ गए और जब मां ने जोर देकर बेटी से पूछताछ की तो उसने अपने साथ हुई रेप की घटना के बारे में बताया।
पीड़ित नाबालिग के मुताबिक 24 अक्टूबर 2024 को जब वह घर पर अकेली थी तो पड़ोस में रहने वाला पंकज घर में घुस आया और डरा धमकाकर उसके साथ रेप किया। रेप करने के बाद आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी जिसके कारण बच्ची डर गई और चुप रही। पुलिस ने आरोपी पंकज के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पहले से शादीशुदा है और करीब एक महीने से घर पर ताला डालकर फरार है। उसके बीवी बच्चों का भी कुछ पता नहीं चला है।