रविवार को सीहोर Sehore हजारों भक्तों की भीड़ से भर गया। यहां के बड़ा बाजार में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। बड़ा बाजार में आई भीड़ पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने एकत्रित हुई थी। यहां अग्रवाल महिला मंडल के तत्वावधान में उनका कार्यक्रम आयोजित किया गया है। सात दिवसीय भागवत कथा के चौथे दिन कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने गजेंद्र मोक्ष की कथा सुनाई।
यह भी पढ़ें : एमपी के बड़े पुलिस ऑफिसर के पीछे पड़ गए लोग, ज्वाइन ही नहीं कर पा रहे आईपीएस अधिकारी
पंडित प्रदीप मिश्रा ने इस कथा के माध्यम से भक्ति का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि भगवान भाव के भूखे हैं, वे सच्चे दिल की पुकार जरूर सुनते हैं। एक हाथी की आर्त स्वर में पुकार सुनकर भगवान दौड़े चले आए थे।
कथा के दौरान भगवान श्रीराम और भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव भी मनाया गया। इस मौके पर मधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई। बाहर से आ रहे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लोगों ने अपने घरों के दरवाजे खोल दिए हैं। शाम को श्रद्धालुओं के लिए विठलेश सेवा समिति भोजन की व्यवस्था भी कर रही है।
पंडित प्रदीप मिश्रा की भागवत कथा सीहोर में 18 सितंबर तक चलेगी। इसके बाद वे शिव महा पुराण सुनाने महाराष्ट्र जाएंगे। नंदगांव नासिक में वे सात दिनों तक कथा सुनाएंगे। पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा यहां 26 सितम्बर से प्रारंभ होगी जोकि 2 अक्टूबर 2024 तक जारी रहेगी। नंदगांव नासिक में उनके कार्यक्रम के लिए विशाल पंडाल तैयार किया जा रहा है।
पंडित प्रदीप मिश्रा के सितंबर 2024 के कार्यक्रम
गुडगांव शिवपुराण कथा- 3 से 7 सितम्बर 2024
अग्रवाल धर्मशाला सीहोर में कथा-12 से 18 सितम्बर 2024
नंदगांव नासिक शिवपुराण- 26 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2024