scriptएमपी में ठंड का टॉर्चर, इंदौर,भोपाल,जबलपुर के साथ इन 19 जिलों में अलर्ट | MP weather torture of cold alert in these 19 districts including Indore Bhopal Jabalpur | Patrika News
भोपाल

एमपी में ठंड का टॉर्चर, इंदौर,भोपाल,जबलपुर के साथ इन 19 जिलों में अलर्ट

MP Weather: मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए 19 जिलों में शीतलहर (cold wave) और शीतल दिन (cold day) का येलो अलर्ट जारी किया है…।

भोपालDec 11, 2024 / 10:16 pm

Shailendra Sharma

mp weather
MP Weather: मध्यप्रदेश में ठंड का टॉर्चर शुरू हो गया है, उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण मध्यप्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई और दिन व रात के तापमान में 6 डिग्री तक की गिरावट हुई है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने बुधवार को भोपाल, इंदौर और जबलपुर सहित 19 जिलों में शीतलहर व शीतल दिन का अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि अगले 4-5 दिन मौसम ऐसा ही रहेगा और फिलहाल ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं है।

इन जिलों येलो अलर्ट जारी

शीत लहर व शीतल दिन- राजगढ़, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, इंदौर, शाजापुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में।

शीत लहर – नर्मदापुरम, खंडवा, बड़वानी, धार, आगर, गुना, शहडोल, जबलपुर, सिवनी, सागर जिलों में।

शीतल दिन – बैतूल, हरदा, रतलाम, उज्जैन, देवास, मंदसौर, नीमच, सीधी, रीवा, सतना, उमरिया, पन्ना, छतरपुर जिलों में।

यह भी पढ़ें

एमपी सरकार के मंत्री पर भाजपा के पूर्व विधायक ने लगाए गंभीर आरोप, मचा सियासी हड़कंप



प्रदेश में 10 डिग्री से नीचे पहुंचा तापमान

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात रायसेन, राजगढ़, धार जबलपुर और सिवनी रीजन में शीत लहर चली है। वहीं भोपाल, इंदौर, राजगढ़, उज्जैन, बैतूल, रायसेन और नीमच जिलों में कोल्ड डे जैसी निर्मित बनी। इंदौर और राजगढ़ में मंगलवार को सीवियर कोल्ड डे रहा। पचमढ़ी में सबसे कम 1.8 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। इसके साथ ही शिवपुरी के पिपरसमा में 3.5 डिग्री, शाजापुर के गिरवर में 3.7 डिग्री, शहडोल के कल्याणपुर में 3.9 डिग्री और रायसेन में 4.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

Hindi News / Bhopal / एमपी में ठंड का टॉर्चर, इंदौर,भोपाल,जबलपुर के साथ इन 19 जिलों में अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो