महिला ने चिकित्सकों को बताया कि उन्होंने यह भारतीय परंपरा अपनी मां से सीखी थी। डॉक्टरों ने इस परिवार की सराहना की और उन्हें अपने नवजात बच्चे के लिए इस परंपरा को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया, साथ ही उनके पहले बच्चे जो अब 9 साल का है। उसका चेकअप भी किया। जिसमें वो पूरी तरह स्वस्थ था।
महिलाएं 6 माह तक ही करा रहीं स्तनपान
एम्स के विशेषज्ञों ने बताया कि डब्ल्यूएचओ भी जन्म के बाद पहले 6 महीनों तक केवल स्तनपान कराने की सलाह देता है। इसके बाद पूरक आहार के साथ कम से कम 2 साल और उससे अधिक समय तक स्तनपान जारी रखने की सिफारिश करता है। हालांकि, चिंता यह है कि कई महिलाएं समाज में फैले मिथकों और अन्य कारणों के चलते स्तनपान को समय से पहले ही बंद कर देती हैं।