script3 दिनों तक चलेगी पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा, जानिए 11 दिसंबर तक कहां सुनाएंगे शिव महा पुराण | Shiv Maha Purana Katha of Pandit Pradeep Mishra will run for 3 days | Patrika News
भोपाल

3 दिनों तक चलेगी पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा, जानिए 11 दिसंबर तक कहां सुनाएंगे शिव महा पुराण

Shiv Maha Purana Katha of Pandit Pradeep Mishra will run for 3 days पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि भक्तों का नया रिकार्ड बन गया है।

भोपालDec 10, 2024 / 04:01 pm

deepak deewan

Shiv Maha Purana Katha of Pandit Pradeep Mishra will run for 3 days

Shiv Maha Purana Katha of Pandit Pradeep Mishra will run for 3 days

मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा अब विदेशों में भी कथा सुनाएंगे। सीहोरवाले पंडितजी के रूप में विख्यात पंडित मिश्रा दुबई जा रहे हैं। वे वहां 3 दिनों तक शिव महा पुराण कथा सुनाएंगे। पंडित प्रदीप मिश्रा ने महाराष्ट्र के धुलिया जिले में स्थित शिरपुर में चल रहे कार्यक्रम में यह जानकारी दी। कार्यक्रम के अंतिम दिन लाखों लोग आ जुटे। यहां तीन राज्यों एमपी, गुजरात और महाराष्ट्र के भक्तों की भीड़ लगी। खुद पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि शिरपुर में भक्तों का नया रिकार्ड बन गया है।
शिरपुर में महावीर जैन उद्यान में शिव महापुराण कथा आयोजित की गई थी। यहां का 60 एकड़ का विशाल मैदान शिवभक्तों की भारी भीड़ से भर गया। महा शिव पुराण सुनने के लिए कार्यक्रम के अंतिम दिन 10 लाख से भी अधिक श्रद्धालु उमड़ पड़े।
कथा सुनने इतनी बड़ी संख्या में आए भक्तों को देख पंडित प्रदीप मिश्रा भी अभिभूत हो उठे। उन्होंने कहा कि शिरपुर की महा शिव पुराण कथा ने आजतक के श्रद्धालुओं की उपस्थिति के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कथा समापन के बाद लाखों श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया।
यह भी पढ़ें: कई टुकड़ों में बंटेगा एमपी का यह बड़ा जिला! पुनर्गठन के लिए बने परिसीमन आयोग की कवायद शुरु

पद प्रतिष्ठा का सदुपयोग सनातन धर्म के लिए करें
कथा में पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि श्री शिवाय नमस्तुभ्यम मंत्र में अपार शक्ति है। दो वर्ष पूर्व फैली कोरोना महामारी के बाद शिव भक्ति और इस वायुमंत्र ने कई लोगों की दशा और दिशा ही बदल दी है। पं. प्रदीप मिश्रा ने कहा कि हमें कर्म का फल तो भोगना ही पड़ेगा, लेकिन शिवपूजन से जीवन के कष्ट ​कम जरूर होंगे। इसलिए 24 घंटे में कम से कम कुछ समय भगवान शिवजी की आराधना के लिए देना चाहिए।
शिरपुर में कार्यक्रम के समापन पर पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया कि उनकी अगली कथा दुबई में होगी। वहां तीन दिवसीय महा शिव पुराण कथा का आयोजन किया गया है।सोमवार 9 दिसंबर से कथा प्रारंभ होगी जोकि 11 दिसंबर तक चलेगी। पंडित प्रदीप मिश्रा ने भावुक होते हुए कहा कि मैं अपने देश की मिट्टी अपने साथ लेकर जा रहा हूं। भारत जैसा महान दुनिया में कोई देश नहीं है। भारत की मिट्टी की खुशबू कहीं और नहीं है।

Hindi News / Bhopal / 3 दिनों तक चलेगी पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा, जानिए 11 दिसंबर तक कहां सुनाएंगे शिव महा पुराण

ट्रेंडिंग वीडियो