भोपाल। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सावन के पहले सोमवार को शहर में बारिश हुई। जिसे देखकर मानसून के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। दोपहर करीब 3 बजे से शुरू हुई बारिश तकरीबन 2 घंटे चली।
जगह-जगह लगा जाम…
बारिश के चलते शहर में कई जगह जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। वहीं सडक पड चल रहे दोपहिया वाहनों को बारिश के दौरान आश्रय के लिए कहीं पेड के नीचे तो कहीं किसी भवन के नीचे शरण लेने को मजबूर होना पडा।
चमक उठे चेहरे…
सावन के पहले सोमवार को हुई इस हल्की बारिश से ही जहां एक ओर लोगों के चेहरे चमक उठे, वहीं किसानों के चेहरे पर भी चमक लौट सी आई। भले ही किसान अभी भी बारिश को लेकर पूरी तरह से भरोसे में नहीं हैं, लेकिन फिर भी मौसम के इस रुख ने उन्हें कुछ हद तक राहत जरूर देने का काम किया है।
सामान्य तौर पर भोपाल में बारिश जून के अंतिम हफ्ते में शुरू हो जाती है। यहां पिछले हफ्ते जरूर मानसून ने हल्की दस्तक दी थी, लेकिन मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उसके बाद मानसून रास्ता भटक गया जिसके चलते बारिश रूक गई।
अब मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि वर्तमान दौर को मानसून-ब्रेक कंडीशन कहा जाना चाहिए, प्रदेश में बारिश का इंतजार लम्बा हो सकता है। ऐसे में वे अब बारिश आने की अनुमानित तिथि 12 से 15 जुलाई बता रहे हैं।
यह वर्ष अभी तक मध्यप्रदेश के मध्य से लेकर उत्तरी मप्र तक के लिए अभी तक ठीक नहीं रहा है। बारिश नहीं होने से किसान के लिए वक्त कठिन हो चला है। ये सलवटें किसान के चेहरों पर पडी परेशानी की उभरी लकीरों से देखी जा सकती हैं।
मुसीबतों से भरे दो साल
प्रदेश के कई जिलों में उत्पादन और प्राकृतिक आपदाओं के लिहाज से पिछले दो साल किसी अकाल से कम नहीं रहे। इससे न केवल असल कृषि उत्पादन गिरा बल्कि कृषक को करोड़ों का कर्जदार बना दिया। जहां तक अभी की बात है, शुरुआत में मानसून अच्छे आने के संकेत थे, लेकिन जून से लेकर जुलाई के पहले सप्ताह तक मानसून ने सिर्फ झलक भर ही दिखाई है।
जल्द ही अच्छी बारिश की संभावना
बारिश न होने के बावजूद इन दिनों आसमान में बादल छाए हुए हैं लेकिन उमस से लोग बेहाल बने हुए हैं। सुबह से शाम तक हल्की के साथ बादल बने हुए है। इसके बावजूद भी गर्मी से लोगों को दूर दूर तक निजात नहीं मिल पा रही है।
मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि अगले चौबीस घंटे में भी प्रदेश में कई जगह बादल ही छाए रहेंगे। वहीं प्रदेश के कई स्थानों के लोगों को अच्छी बारिश के लिए कुछ समय इंतजार करना होगा। कई जगह हल्की बारिश होने की तो संभावना है, लेकिन अच्छी बारिश कुछ दिन बाद से ही होने की पूरी संभावना है।
वहीं कई जानकारों का यह भी मानना है कि आगामी दिनों में प्रदेश के अधिकांश जिलों में जमकर तेज बारिश हो सकती है, जो काफी भयानक रूप भी ले सकती है।
आशा है कि 12 से 14 जुलाई के बीच अच्छी बारिश हो सकती है। किसान को कुछ कम पानी वाली फसलों पर ध्यान देना चाहिए। मानसून की अनिश्चितता की वजह लगातार बदल रही भौगोलिक परिस्थितियों में छुपी है।
– ए काश्यपी, मुख्य मौसम विज्ञानी, मध्यप्रदेश
Hindi News / Bhopal / बारिश को लेकर MP के मौसम वैज्ञानिकों की ये भविष्यवाणी हिला कर रख देगी आपको!