13 हजार 600 करोड़ की धोखाधड़ी करके विदेश भागे नीरव मोदी की पांच देशों में 637 करोड़ रुपए की संपत्ति भारत सरकार ने पहले ही जब्त कर ली थी, लेकिन बहुत कम ही लोग जानते हैं कि गुजरात ( gujrat ) के रहने वाले नीरव मोदी का मध्यप्रदेश ( madhya pradesh ) से भी एक कनेक्शन है। नीरव मोदी से संबंधित कंपनी छतरपुर जिले ( chhatarpur district ) से अरबों रुपए के हीरे ले जा चुकी है। इसके अलावा भोपाल स्थित उनके शोरूम पर भी छापा मारकर हीरे-जवाहरात जब्त किए गए थे।
मोदी की सहयोगी कंपनी को मिला था ठेका
छतरपुर जिले की बक्सवाहा, बंदर डायमंड प्रोजेक्ट में रियो टिंटो नामक आस्ट्रेलियाई कंपनी को हीरे का भंडार खोजने का काम मिला था। यह नीरव मोदी की कंपनी फायर स्टोन कंपनी की ही सहयोगी कंपनी थी। यह दोनों मिलकर काम कर रहे थे। यहां से निकलने वाले बेशकीमती हीरों की प्रदर्शनी मुंबई से लेकर विदेशों तक लगाई जाती थी। 2004 में रियो टिंटो ने मध्यप्रदेश के छतरपुर के बक्सवाहा, बंदर डायमंड प्रोजेक्ट में काम करना शुरू किया था। यह प्रोजेक्ट 2200 करोड़ की लागत वाला था।
रियो टिंटो कंपनी पर एक नजर
-1930 से रियो टिंटो भारत में अस्तित्व में है।
-भारत में कंपनी की पहली परियोजना थी।
-मध्य प्रदेश में ऑस्ट्रेलिया से आया यह पहला निवेश (करीब 2,000 करोड़ रुपए का था।
-2002 में हीरे की खोज शुरू हुई।
-2003 में कंपनी को हीरे का बड़ा भंडार मिला था।
-रियो टिंटो ने 2007 में खजुराहो इन्वेस्टर्स समिट में हीरा खनन के लिए MP सरकार के साथ अनुबंध किया था।
-2004 में भी इसे खनन का काम मिल गया।
-पन्ना की खदानों से अभी सालभर में करीब 31 हजार कैरेट हीरा खनन हो रहा है।
-इन सब घटनाओं के बाद भी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने नीरव मोदी की पार्टनरशिप वाली बदनाम कंपनी को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए न्यौता दिया था।
-बुंदेलखंड परियोजना बंदर शुरू की गई थी।
उमा भारती ने किया था कड़ा विरोध
मंत्री ने भी जताया था कंपनी पर शक
20 हजार करोड़ रुपए का था भंडार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्षेत्र का हीरा भंडार 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक का था। उस वक्त रियो टिंटो 8 सालों तक प्रास्पेक्टिंग के लिए बोरिंग और अन्य उपकरणों से खुदाई करती रही, लेकिन प्रोजेक्ट बंद करने के ऐलान के बाद पन्ना के हीरा कार्यालय में उसने सिर्फ ढाई लाख रुपए कीमत के ही 27 सौ कैरेट के हीरे जमा कराए।
मध्यप्रदेश में कई शहरों में हैं शोरूम
नीरव मोदी की कंपनी गीतांजलि समूह पर आयकर विभाग ने फरवरी 2018 में कई स्थानों पर छापे मारकर करोड़ों के हीरे और जेवरात जब्त किए थे। इसके अलावा नीरव के ही नक्षत्र ज्वेलर्स के भी कई शोरूम हैं, जिन पर भी छापे की कार्रवाई हो चुकी है। 18 फरवरी को भोपाल में नक्षत्र ज्वेलर्स पर छापा मारा था।