पृथ्वी के उपग्रहों के नियम के मुताबिक चंद्र कर्क राशि का शासक माना गया है और वो संवेदनशील, भावनात्मक और समानभूति रखने वाला माना गया है। नए साल 2017 में कर्क राशि वालों का पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा। जनवरी में बड़े भाई, पत्नी से कुछ विवाद की स्थिति बनेगी। 2017 में नया वाहन घर आएगा। बच्चों की पढ़ाई पर भी व्यय बढ़ेगा। आपके नौकरीपेशा बच्चे के ट्रांसफर का योग है। बच्चों से लगातार संपर्क बनाए रखेंगे। जमीन जायदाद को लेकर भी विवाद की संभावना है। लोन लेकर मकान खरीदने के भी योग बनेंगे।
नौकरी में जून के बाद सब ठीक हो जाएगा
-कर्क राशि वालों की नौकरी में जून माह तक अड़चन बनी रहेगी। किसी न किसी बात पर परेशानी लगी रहेगी। जून के बाद स्थिति ठीक होने लगेगी। यह आपके लिए धैर्य का फल होगा।
-यदि नई नौकरी ढूंढ रहे हैं तो अगस्त के बाद सकारात्मक रिजल्ट मिलेंगे। दो बार परीक्षा देने की स्थिति होने पर प्रतिदिन पीपल के पेड़ में जल चढ़ाए और शनिवार के दिन हनुमान मंदिर में चालीसा का पाठ करने से रुके हुए कार्य भी पूरे हो जाएंगे।
विदेश जाने के योग बनेंगे
दफ्तर में किसी भी विवाद से बना ही उचित है। संयम से काम करें। उच्च अधिकारियों से तालमेल बनाए रखें। आपको मेहनत के फल के रूप में वेतन वृद्धि, पदोन्नति और विदेश जाने के योग भी बनेंगे। नौकरी बदलना चाहते हैं तो सितम्बर तक रुक जाएं।
जोखिम जहां हो वहां निवेश से बचे
नए साल में धन लाभ के योग बन रहे हैं। सोच समझकर ही निवेश करें। ऐसी जगहों पर निवेश से बचें जहां जोखिम होता है। आप अपने भाई की मदद से अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकते हैं। बाहरी व्यक्ति से उधार लेने से बचें। किसी को पैसे भी उधार न दें।
व्यवसायियों को होगा फायदा
कर्क राशि वाले बिजनेसमैन को नए साल में फायदा होगा। कारोबार बढ़ेगा। विरोधियों की संख्या भी बढ़ेगी, लेकिन आपका काम उन्हें हावी नहीं होने देगा। भाग्य आपका साथ देगा।
जनवरी में परेशान रहेंगे स्टूडेंट
-कर्क राशि वाले विद्यार्थी जनवरी 2017 में परेशान रहेंगे। इसके बाद पढाई में मन लगेगा और उत्साह बढ़ेगा। फिर भी परेशानी महसूस कर रहे हैं तो हनुमानजी का ध्यान करें और पढ़ने के पहले इस चौपाई का स्मरण करें…।
बल बुद्धि विद्या देहु मोहि हरहू क्लेश विकार
-इस प्रकार आपका मन मजबूत होगा और प्रतियोगिता में पूर्ण एकाग्रता के साथ सफल हो जाएंगे। अपनी मेहनत पर पूरा भरोसा रखें। टेक्निकल, मेडिकल और एमपीए के छात्रों को थोड़ी मेहनत ज्यादा करना पड़ेगी।
डायबिटिज हो तो रहे सावधान
कर्क राशि वालों को यदि पेट और गले से सम्बंधित समस्या हो सकती है। यदि मधुमेह (Diabetic) हैं तो उस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। लिवर में भी दिक्कत आ सकती है। रोग और दुःख का स्वामी ग्रह गुरु आपके तृतीय तथा चतुर्थ भाव में रहेंगे। इसलिए गुरु की आराधना करें।
नए साल में मजबूत रहेंगे प्रेम संबंध
कर्क राशि के लोग नए साल में अपने प्रेमी के साथ नजदीकियां रखेंगे।यह सब जनवरी माह के बाद संभव है। परन्तु यह सब जनवरी के बाद ही संभव है जनवरी तक तो तकरार होगा ही अतः विशेष परिस्थिति में भी एक दूसरे पर श्रद्धा और विशवास बनाये रखे तो अच्छा रहेगा। एक दूसरे को खुश रखने के लिए आप गिफ्ट का आदान-प्रदान कर सकते हैं तथा कही घूमने की योजना भी बना सकते है उससे आपस में सामंजस्य बढ़ेगा और समस्या दूर भी हो जाएगी।
क्या करें कर्क राशि वाले
1. यदि घर में सुख-शांति नहीं है तो प्रतिदिन शिव-पार्वती की पूजा करे और ऊं नमः शिवाय” मंत्र का जप करें।
2. किसी काम में रुकावट हो तो हनुमानजी का ध्यान करें और हनुमान चालीसा का पाठ करे। इसके अलावा मंदिर में हनुमानजी को सिंदूर का चोला चढ़ाएं।
3. सिंदूर का टीका भी नियमित लगा सकते हैं।
4.यदि स्वास्थ्य को लेकर परेशान है तो विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें और गुरुवार का व्रत करें।
5.यदि चन्द्रमा कमजोर है तो मोती धारण कर सकते हैं।
6 गहरे पानी में नहाने से बचें।
7.चन्द्रमा कमजोर है तो सोमवार का व्रत रखें। ज्यादा परेशानी हो तो रुद्राभिषेक करा सकते है।
Hindi News / Bhopal / NEW YEAR पर कर्क राशि वालों के घर आएगी NEW CAR