13-14 जनवरी को बारिश अलर्ट
— मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर, छिंदवाड़ा, सागर, टीकमगढ़, सिवनी, छतरपुर, पन्ना, सतना, मुरैना, पांढुर्णा, दतिया, विदिशा, भिंड, निवाड़ी, दमोह और नरसिंहपुर में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।— गुना, बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम, शिवपुरी, अशोकनगर और बुरहानपुर में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं।
— शहडोल, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, कटनी, उमरिया, सतना, रीवा, अनूपपुर, डिंडौरी, पांढुर्णा, बैतूल मंडला, नरसिंहपुर और सिवनी में बारिश की संभावना बन रही है।
अब मोहम्मदपुर होगा मोहनपुर, कई जगहों के नाम बदले, सीएम ने की घोषणा
इस कारण बिगड़ रहा मौसम
— पश्चिमी विक्षोभ, पंजाब एवं निकटवर्ती क्षेत्रों के ऊपर मध्य समुद्र तल से 3.1 किमी से 9.4 किमी. की ऊंचाई के बीच चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में अवस्थित है।— उत्तर-मध्य राजस्थान एवं निकटवर्ती क्षेत्रों के ऊपर से मध्य समुद्र तल से 1.5 किमी. की ऊंचाई पर चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है।
— उत्तर भारत के ऊपर मध्य समुद्र तल से 12.6 किमी. की ऊंचाई पर 260 किमी. प्रतिघंटा की गति से उपोष्णजेट स्ट्रीम हवाएं बह रही हैं।