scriptएमपी के कई जिलों-गांवों की बदल जाएगी सूरत, बनेंगे चकाचक हाईवे | mp news picture of many districts and villages of MP will change Highway will be built | Patrika News
भोपाल

एमपी के कई जिलों-गांवों की बदल जाएगी सूरत, बनेंगे चकाचक हाईवे

MP News: मध्यप्रदेश में कई बड़े एक्सप्रेस-वे और हाईवे के निर्माण कार्य के प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं। जिससे कई राज्यों का सीधा जुड़ाव एमपी से होगा।

भोपालJan 12, 2025 / 08:32 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश में इन दिनों तेजी से विकास कार्य चल रहे हैं। जिनके साल 2025 में पूरा होने की संभावना है। इंदौर-उज्जैन, सागर- दमोह, भोपाल-विदिशा, उज्जैन-इंदौर और उज्जैन-जावरा के बीच एक्सप्रेस-वे और ग्रीन फील्ड हाईवे बनाए जा रहे हैं। जो कि सीधा दूसरे राज्यों से जाकर जुड़ेंगे।

भोपाल-कानपुर दूरी 7 घंटे में होगी पूरी


भोपाल-कानपुर के बीच की दूरी केवल 7 घंटे में ही पूरी हो जाएगी। इस प्रोजेक्ट को सड़क विकास निगम की ओर से हरी झंडी मिल चुकी दे दी गई है। इस सड़क के बनने से भोपाल और विदिशा के बीच की दूरी लगभग 20 किलोमीटर कम हो जाएगी। भोपाल-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर का हिस्सा है। नेशनल हाईवे की लागत 11300 करोड़ की लागत ने इकोनॉमिक कॉरिडोर बनाया जाएगा। जिससे भोपाल से कानपुर की दूरी मात्र 7 घंटे में पूरी होगी। इस कॉरिडोर के बनने से लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी जाने वालों को आसानी होगी।

सागर-दमोह रोड फोर लेन में बदलेगी


सागर-दमोह के बीच 77 किलोमीटर की टू लेन सड़क को फोरलेन में बदलने पर काम किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को सरकार द्वारा मंजूरी दे दी गई है। सड़क विकास निगम की ओर से कैबिनेट मंजूरी के लिए भेज दिया गया है। इस प्रोजेक्ट पर 2100 करोड़ रुपए खर्च होंगे। भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बुंदेलखंड में लॉजिस्टिक हब और इंडस्ट्री को भी विकसित किया जाएगा।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के बीच कई गांवों होगा फायदा


केंद्र सरकार द्वारा बनाए जा रहे दिल्ली-मुबंई एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है। जिसका 247 किलोमीटर का हिस्सा एमपी के मंदसौर, रतलाम और झाबुआ जिले से होकर गुजर रहा है। अच्छी कनेक्टिविटी के लिए उज्जैन-जावरा के बीच 102 किलोमीटर के सिक्स लेन ग्रीन फील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे का निर्माण किया जा रहा है। जो कि मध्यप्रदेश, राजस्थान और गुजरात से जाकर सीधा जुड़ेगा। इससे प्रदेश के कई गांवों को बड़ा पहुंचेगा।

इंदौर-उज्जैन के बीच बनेंगे दो हाईवे

इंदौर-उज्जैन के बीच ग्रीन फील्ड फोरलेन को 20 दिन पहले ही मंजूरी मिली है। चिंतामन गणेश मंदिर से इंदौर एयरपोर्ट की करीब 70 किलोमीटर के करीब है। जिसका निर्माण दो हिस्सों में किया जाएगा। उज्जैन सिंहस्थ बायपास को भी टू लेन से फोरलेन में बदला जाएगा। 20 किलोमीटर की सड़क निर्माण की लागत 701 करोड़ रुपए होगी। इसके साथ ही उज्जैन-इंदौर के बीच 48 किलोमीटर का फोरलेन ग्रीन फील्ड रोड बनाया जाएगा। जिसकी लागत 1370 करोड़ होगी। इसे सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है।

Hindi News / Bhopal / एमपी के कई जिलों-गांवों की बदल जाएगी सूरत, बनेंगे चकाचक हाईवे

ट्रेंडिंग वीडियो