गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि ‘पलटूराम’ को यही कहूंगा कि अपनी बिगड़ी बना न सके हम, जमाने भर के घड़ी साज हैं हम। विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हो पहले अपना घर तो संभाल लो। और जगह कुछ न कहो। यही नहीं उन्होंने संतोष मांझी का जिक्र करते हुए कहा कि वो अत्यंत पिछड़े वर्ग से हैं। दरअसल बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बेटे और हिन्दुस्तानी आवामी मोर्चा के इकलौते मंत्री संतोष मांझी ने नीतिश कुमार मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। इसलिए वे नरोत्तम मिश्रा की चर्चा का विषय बनें।
यहां जाने क्यों कहा ‘पलटूराम’
– गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विपक्षी दलों को एकजुट कर महागठबंधन की तैयारियों में जुटे नीतीश कुमार को ‘पलटूराम’ इसलिए कह दिया कि क्योंकि वे बारबार गठबंधन बदल-बदल कर सीएम रहे हैं। इसलिए नीतीश कुमार भाजपा के लिए भरोसेमंद शख्स नहीं हैं। पहले लालू यादव के साथ सरकार बनाकर सीएम रहे, फिर भाजपा से गठबंधन कर सीएम बने वहीं बाद में भाजपा से नाता तोड़कर लालू यादव की राजद से मिलकर ही वे वर्तमान सरकार चला रहे हैं।
आप भी जानें नीतीश कुमार का गठबंधन फॉर्मूला
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन बनाने की तैयारियां शुरू करने वाले नीतीश कुमार पिछले कई महीनों से विपक्षी एकता को लेकर तमाम नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं और एक मजबूत गठबंधन बनाने की जुगत में हैं। नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ गठबंधन कर सरकार बनाई थी, जिसके बाद 2022 में उन्होंने बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़कर आरजेडी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई। इसके बाद से ही नीतीश लगातार बीजेपी के खिलाफ बोलते आ रहे हैं। उन्होंने बीजेपी की केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्षी एकजुटता को लेकर मुहिम छेड़ी और अब वो जल्द इसे लेकर एक बड़ी बैठक भी बुलाने वाले हैं। दरअसल नीतीश कुमार का फॉर्मूला ‘वन अगेंस्ट वन’ का है। यानी अगर बीजेपी का एक उम्मीदवार है तो, उसके खिलाफ विपक्षी गठबंधन का एक ही उम्मीदवार उतारा जाएगा। हालांकि अलग-अलग विचारधाराओं और ताकत वाले दलों के बीच यह फॉर्मूला कुछ फिट बैठता नजर नहीं आ रहा।