डॉ नरोत्तम मिश्रा उपचुनाव को लेकर एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ उन्होंने पहली बार मंच शेयर किया। भाड़ेर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस उम्मीदवार फूल सिंह बरैया पर निशाना साधा इसके साथ ही उन्होंने कलनाथ पर भी हमला बोला।
नरोत्तम मिश्रा ग्वालियर-चंबल की कई विधानसभा सीटों पर पहुंचे। मिश्रा डबरा, गोहद समेत कई विधानसभा क्षेत्रों में ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के साथ जनसभाएं कर चुके हैं।
कांग्रेस में ज्योतिरादित्य सिंधिया के बगावत के दौरान दिल्ली से लेकर भोपाल तक शिवराज सिंह चौहान के साथ सबसे ज्यादा एक्टिव नरोत्तम मिश्रा ही थे। सरकार बनने के बाद ग्वालियर-चंबल के कुछ दिग्गज नेता नाराज चल रहे थे। नरोत्तम लगातार उनके दरवाजे पर दस्तक दे रहे थे। गृह मंत्री बनने के बाद वह हर सप्ताह ग्वालियर-चंबल संभाग के दौरे पर जाते थे। ग्वालियर में जयभान सिंह पवैयर, अनूप मिश्रा, लाल सिंह आर्य, माया सिंह समेत कई दिग्गज नेताओं से मुलाकात की थी। ये सारी कवायदें उपचुनाव के लिए ही थी। लेकिन बीजेपी में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार ग्वालियर पहुंचे थे तब वहां मेगा शो का आयोजन किया इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत बीजेपी के सभी बड़े नेता सिंधिया की बीजेपी नेता के रूप में लॉन्चिंग के लिए ग्वालियर पहुंचे थे लेकिन नरोत्तम मिश्रा कहीं नहीं दिखे, वो भी तब जब वह इसी क्षेत्र से आते हैं। इसी के बाद से सवाल खड़े होने लगे थे।