ये भी पढें – डिजिटल अरेस्ट ने ली शिक्षिका की जान, ठगी के बाद पिया जहर, मौत लंबी बीमारी के बाद कहा अलविदा
एमपी के दमोह निवासी अलोक चटर्जी(Alok Chatterjee Death News) को तबियत बिगड़ने के बाद सोमवार देर रात एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सुबह करीब 3 बजे उन्होंने आखिरी सास ली। बता दें कि अभिनेता किडनी पैंक्रियाज जैसी गंभीर बीमारी से परेशान थे। उनके शरीर में इन्फेक्शन फैल गया था। इसके अलावा उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, जिसकी वजह से उनका निधन हो गया।
ये भी पढें – सबसे बड़ा डिजिटल अरेस्ट, BSF जवान को इतने दिन घर में रखा कैद, ठगे 71 लाख, जमीन बेचकर दिए पैसे इरफान खान के साथ पढ़े थे आलोक
बता दें कि दमोह में जन्में आलोक चटर्जी(
Alok Chatterjee Death News) कक्षा 8वीं तक पढाई करने के बाद जबलपुर चले गए। यहां से वे भोपाल शिफ्ट हुए फिर नई दिल्ली से एनएसडी की डिग्री हासिल की। आप शायद नहीं जानते होंगे कि आलोक चटर्जी और प्रसिद्ध दिवंगत अभिनेता इरफान खान ने एक ही स्कूल में पढाई की है। वहीं हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ओमपुरी के बाद आलोक चटर्जी दूसरे कलाकार है जिन्हें एनएसडी से गोल्ड मैडल मिला।
ये भी पढें – कन्याकुमारी से सियाचिन की यात्रा पर निकली आशा 16,300 Km साइकिल चला पहुंचीं पन्ना ये रंगमंच हमेशा रहेगा याद
- ए मिड समर नाइट्स ड्रीम (विलियम शेक्सपियर)
- डेथ ऑफ सेल्समैन (आर्थर मिलर)
- नट सम्राट (विष्णु वामन शिरवाडकर)
- शकुंतला की अंगूठी
- स्वामी विवेकानंद
- अनकहे अफसाने
IIT Indore : सूरज की रोशनी से खारा पानी बनेगा मीठा, जानिए कैसे
सम्मान आलोक के नाम
जानकारी के मुताबिक, रंगमंच के दिग्गज अभिनेता आलोक चटर्जी(Alok Chatterjee Death News) को सर्वश्रेष्ठ एक्टिंग के लिए नेशनल ड्रामा स्कूल से गोल्ड मेडल मिला था। वहीं साल 2019 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा उन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया था।