इस पर बैठक में शामिल नेताओं ने एक सुर में कह दिया कि घर वापसी नहीं होनी चाहिए। ज्यादातर नेताओं का यही सुझाव था कि जिन्होंने पार्टी से धोखा किया, उन्हें वापस लिए जाने का सवाल ही नहीं उठता।
कार्यक्रम महू में 26 जनवरी को होगा
पार्टी ने बैठक संविधान रक्षा दिवस की तैयारियों को लेकर बुलाई थी। बड़ा कार्यक्रम महू में 26 जनवरी को होगा। बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी जितेन्द्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित पार्टी के अन्य दिग्गज नेता वर्चुअली शामिल हुए। अमित शाह द्वारा आंबेडकर पर की गई टिप्पणी पर भी चर्चा हुई। ये भी पढ़ें:
एमपी में बनेगा नया ‘कॉरिडोर’, ली जाएगी 17 गांवों की जमीन नई टीम के मामले में सहानुभूति, सहयोग भी
पार्टी का मानना है कि पार्टी की नई टीम पर कार्यकर्ताओं का भरोसा बना है। आमजन भी कांग्रेस के साथ है। विधानसभा उप चुनाव में इसका नतीजा देखने को मिला है। पार्टी छोड़कर गए नेताओं को आमजन ने नकारा है, ऐसे में पार्टी इनको किसी भी िस्थति में वापस नहीं लेगी। पार्टी नेतृत्व पहले भी कह चुका है कि भाजपा गए नेताओं के लिए कांग्रेस के दरबाजे बंद है।