मध्य प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। बोर्ड ने परीक्षा में प्रवेश के लिए छात्रों के प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए हैं। एमपी बोर्ड ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइम-टेबल और प्रवेश-पत्र जारी कर दिया है। जो छात्र परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वह एमपीबीएसई की वेबसाइट से टाइम-टेबल और प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: प्रदेश में के स्कूल अब बनेंगे आनंद घर, खुशी-खुशी जाएंगे बच्चे
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि 10वीं की बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम के साथ ही एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं। प्रदेश में 10वीं बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च तक चलेगी। परीक्षा का समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक रहेगा। यह परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी और परीक्षा के दौरान सख्त कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा।
यह भी पढ़े: स्कूल छात्रों के लिए जरूरी खबर, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन
ऐसे करें प्रवेश-पत्र डाउनलोड
– छात्रों को सबसे पहले एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in को खोलना होगा।
– उसके बाद होम पेज पर, “परीक्षा और नामांकन फॉर्म” टैब पर क्लिक करना होगा।
– इसके बाद नए पेज पर आने के बाद एमपी बोर्ड परीक्षा प्रवेश पत्र 2022 लिंक पर क्लिक करना होगा।
– उसके बाद पंजीकरण डीटेल्स भरकर सबमिट कररना होगा।
– और आपका एडमिट कार्ड अब स्क्रीन पर आ जाएगा उसका प्रिंट आउट लेना होगा।