scriptजल्द ही विदेश यात्रा पर होंगे MP CM, इंग्लैंड और जर्मनी से आएगा निवेश | mp cm mohan yadav will be on england germany trip in november 2024 to invite investors in global investors summit madhya pradesh | Patrika News
भोपाल

जल्द ही विदेश यात्रा पर होंगे MP CM, इंग्लैंड और जर्मनी से आएगा निवेश

MP CM: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नवंबर महीने के अंतिम सप्ताह में विदेश टूर पर रहेंगे। वे जर्मनी और इंग्लैंंड की यात्रा के दौरान निवेशकों से मुलाकात करेंगे ताकि विदेश से एमपी में निवेश लाया जा सके… सीएम ने कहा प्रदेश सरकार का एक ही लक्ष्य है एमपी में औद्योगिक निवेश लाना….

भोपालNov 07, 2024 / 09:40 am

Sanjana Kumar

MP CM Mohan Yadav
MP CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री बनने के बाद डॉ. मोहन यादव पहली बार विदेश यात्रा पर जाएंगे। वे नवंबर के अंतिम सप्ताह में इंग्लैंड और जर्मनी के दौरे पर रहेंगे। मध्य प्रदेश की खासियत बता विदेश से निवेश लाने का प्रयास करेंगे। वे इंग्लैंड में लंदन, जर्मनी में म्यूनिख में उद्योग जगत की हस्तियों से मिलेंगे। सीएम का पूरा फोकस फार्मास्यूटिकल, आइटी, माइंस, टूरिज्म और ऑटोमोबाइल क्षेत्र में निवेश लाने पर रहेगा। दोनों देशों में कला-संस्कृति पर चर्चा होगी। वे ‘फ्रेंड्स ऑफ एमपी’ समूहों से भी भेंट करेंगे।

दो रीजनल कॉन्क्लेव शेष

डॉ. मोहन यादव (Dr Mohan Yadav) ने सीएम बनने के बाद से रीजनल इंडस्ट्रीयल कॉन्क्लेव (Regional Industry Conclave) का सिलसिला शुरू किया है। उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, सागर और रीवा के बाद अब नर्मदापुरम और शहडोल में कॉन्क्लेव होना शेष है। फरवरी में भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होगी।

पूरी दुनिया को जानना चाहिए कि एमपी कितना समृद्ध

हमारा प्रदेश संस्कृति के साथ ही संसाधनों में भी समृद्ध है। यह बात पूरी दुनिया को जानना चाहिए। मध्य प्रदेश में औद्योगिक निवेश लाना सरकार को लक्ष्य है और इसी क्रम में विदेश का रुख भी कर रहे हैं।

Hindi News / Bhopal / जल्द ही विदेश यात्रा पर होंगे MP CM, इंग्लैंड और जर्मनी से आएगा निवेश

ट्रेंडिंग वीडियो