scriptअगले सत्र में भी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में ये होगा Admission Process | Medical and Dental colleges admission process will be according to SC decision | Patrika News
भोपाल

अगले सत्र में भी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में ये होगा Admission Process

इस संदर्भ में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को संचालनालय चिकित्सा शिक्षा को भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं…

भोपालDec 09, 2016 / 01:29 pm

sanjana kumar

medical

medical

भोपाल। प्रदेश के सरकारी और निजी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए अगले सत्र में भी सेंट्रल काउंसलिंग कराई जाएगी। इस संदर्भ में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को संचालनालय चिकित्सा शिक्षा को भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आपको बता दें कि पिछले साल कोर्ट के निर्देश पर राज्य सरकार ने निजी मेडिकल-डेंटल कॉलेजों के पीजी और यूजी कोर्स के लिए काउंसलिंग की थी।



संचालनालय चिकित्सा शिक्षा के अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राज्य सरकार ने पीजी और यूजी सेंट्रल काउंसलिंग की थी। लेकिन, इस साल करीब 4 महीने पहले ही केंद्र ने सेंट्रल काउंसलिंग के लिए बोल दिया है, इसलिए अच्छे से तैयारी हो सकेगी। इससे छात्रों और और कॉलेज संचालकों को भी दिक्कत नहीं आएगी।


इन सर्विस कोटे के लिए नहीं होगा रिजर्वेशन

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में निर्देश दिया है कि राज्य सरकार पीजी डिग्री कोर्स में सेवाएं दे रहे उम्मीदवारों के लिए सीट आरक्षित नहीं कर सकती। डॉ. दीपशिखा व अन्य की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने यह निर्णय दिया है। कोर्ट के मुताबिक राज्य सरकार चाहे तो डिप्लोमा कोर्स में रिजर्वेशन दे सकती है, पर डिग्री में रिजर्वेशन व्यवस्था नहीं होगी।

Hindi News / Bhopal / अगले सत्र में भी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में ये होगा Admission Process

ट्रेंडिंग वीडियो