scriptपीएम मोदी की टॉप 10 लिस्ट में मध्य प्रदेश, सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान | Madhya Pradesh in PM Modi top 10 state list CM Mohan Yadav made a big announcement | Patrika News
भोपाल

पीएम मोदी की टॉप 10 लिस्ट में मध्य प्रदेश, सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

MP News: पीएम मोदी की प्राथमिकता वाली पांच केंद्रीय योजनाओं को जमीन पर उतारने में मप्र टॉप-10 राज्यों में शामिल… सीएम डॉ. मोहन यादव बोले- मध्यप्रदेश नहीं छोड़ेगा कोई कसर, अंतिम छोर तक पहुंचाएंगे लाभ

भोपालOct 16, 2024 / 08:51 am

Sanjana Kumar

MP CM Mohan Yadav
MP News: पीएम मोदी की प्राथमिकता वाली पांच केंद्रीय योजनाओं को जमीन पर उतारने में मप्र टॉप-10 राज्यों में शामिल हो गया है। अब सरकार केंद्र की बची योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए नए सिरे से काम करवा रही है।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने अधिकारियों को कहा है कि जिन योजनाओं में लक्ष्य से अधिक उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं, उनमें और आगे बढऩे की दिशा में काम हो। सीएम ने मंगलवार को मुख्य सचिव अनुराग जैन समेत अन्य अधिकारियों के साथ योजनाओं पर बात की।

इन प्रमुख योजनाओं में मप्र ने पाई खास उपलब्धि

पीएम आवास (शहरी)- 8 लाख 40 हजार 940 आवास बनाने थे, 8 लाख 20 हजार 575 आवास बन चुके। उपलब्धि 97.58% रही।

पीएम आवास (ग्रामीण)- 37 लाख 98 हजार 709 आवास की जगह 36 लाख 25 हजार 20 आवास बनाए। 95.43% काम।
जल जीवन मिशन- 83 लाख 27 हजार 582 लक्ष्य के विरुद्ध 72 लाख 89 हजार 228 नल कनेक्शन दिए। 87.53% प्रगति।

आयुष्मान भारत- 4 करोड़ 70 लाख 96 हजार 914 कार्ड जारी करने थे, 4 करोड़ 2 लाख 22 893 कार्ड जारी किए। प्रगति प्रतिशत 85.83 रही।
पीएम ग्राम सड़क योजना- 72,994 किमी के विरुद्ध 72,965 किमी बना चुके, जो 99.98% है।

ये भी पढे़ं: रशियन नागरिक को 200 टुकड़े करने की धमकी, रूसी पत्नी ने भारत सरकार से मांगी मदद

Hindi News / Bhopal / पीएम मोदी की टॉप 10 लिस्ट में मध्य प्रदेश, सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो