scriptलॉकडाउन 3 : किसी भी शर्त पर यहां नहीं बिकेगी शराब, सरकार ने तैनात की टीम | liquor selling is fully restricted in red zone of COVID 19 | Patrika News
भोपाल

लॉकडाउन 3 : किसी भी शर्त पर यहां नहीं बिकेगी शराब, सरकार ने तैनात की टीम

एमपी के रेड जोन में शामिल जिलों में फिलहाल शराब दुकानें खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। साथ ही, रेड जोन वाले इलाकों में शराब की अवैध तस्करी करने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी।

भोपालMay 06, 2020 / 10:03 am

Faiz

news

लॉकडाउन 3 : किसी भी शर्त पर यहां नहीं बिकेगी शराब, सरकार ने तैनात की टीम

भोपाल/ देशभर में बीते 4 मई से लॉकडाउन 3 लागू हो चुका है। हालांकि, इस बार केन्द्र सरकार ने तीन जोन बनाकर राज्यों को व्यवस्था स्थापित करने के आदेश दिये हैं। इसी के साथ केन्द्र सरकार ने राजस्व कमाई के लिए शराब की दुकानें खोलने की छूट दे दी थी। लेकिन, मध्य प्रदेश सरकार ने शराब दुकानों को खोलने के लिए छूट देने से साफ इंकार कर दिया है। आदेश के अनुसार, एमपी के रेड जोन में शामिल जिलों में फिलहाल शराब दुकानें खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। साथ ही, रेड जोन वाले इलाकों में शराब की अवैध तस्करी करने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी।

 

पढ़ें ये खास खबर- Corona Breaking : मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 3049, अब तक 176 ने गवाई जान


ताकि न हो सके शराब तस्करी

बता दें कि, राजधानी के आसपास के इलाके ऑरेंज और ग्रीन जोन में आते हैं। इस हिसाब से इन इलाकों में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध नहीं है। लेकिन, सरकार रेड जोन वाले इलाकों में शराब बिक्री या तस्करी पर पूरी तरह सख्ती बरतना चाहती है, जिसके मद्देनजर अवैध तस्करी रोकथाम के लिए आबकारी विभाग ने रणनीति बना ली है। आसपास के जिलों से राजधानी आने वाले सड़क मार्गो के नाकों पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी की तैनाती कर दी गई है। साथ ही इन्हें आदेश हैं कि, इन मार्गों से गुजरने वाले हर एक वाहन की कड़ी तलाशी ली जाए, अवैध रूप से शराब ले जाते पकड़े जाने पर वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिये हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- इस तरह रखेंगे सब्जियां तो नहीं होंगी जल्दी खराब, लंबे समय तक कर सकेंगे इस्तेमाल


तत्काल प्रभाव से प्रभार संभालने का मिला आदेश

news

बाहरी जिलों से भोपाल में प्रवेश करने वाले 13 मार्गों को सरकार ने चिन्हित किया है। हर प्रवेश मार्ग पर 13 अधिकारियों की मय टीम के तैनाती की गई है। आदेश 5 मई की रात को जारी हुए हैं, जिसके जरिये सभी अधिकारियों से कहा गया है कि, आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है, सभी आबकारी उपनिरीक्षक चैक पोस्ट पर जाकर तत्काल रिपोर्ट दें। साथ ही, अपने अधिनस्त स्टाफ को भी अपने साथ लेलें। याद रखें कि, किसी भी स्थिति में मदिरा का परिवहन जिलें में प्रतिबंधित है।

 

पढ़ें ये खास खबर- लॉकडाउन 3 : पिछली खामियों से सबक लेकर लोगों की मूल जरूरतें पूरी करेगी सरकार


-ग्रीन जोन वाले 24 जिले (जहां शराब बिक्री की जा सकती है)

रीवा, अशोकनगर, राजगढ़, शिवपुरी, अनूपपुर, बालाघाट, भिंड, छतरपुर, दमोह, दतिया, गुना, झाबुआ, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, नीमच, पन्ना, सतना, सीहोर, सिवनी, सीधी, उमरिया, सिंगरौली, निवाड़ी


-ऑरेंज जोन वाले 19 जिले (जहां शराब बिक्री की जा सकती है)

खरगोन, रायसेन होशंगाबाद, रतलाम, आगर-मालवा, मंदसौर, सागर, शाजापुर, छिंदवाड़ा, आलीराजपुर, टीकमगढ़, शहडोल, श्योपुर, डिंडोरी, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, विदिशा, मुरैना


-रेड जोन वाले 9 जिले (जहां शराब बिक्री पर प्रतिबंध है)

इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, धार, बड़वानी, पूर्व निमाड़ (खंडवा), देवास, ग्वालियर

Hindi News / Bhopal / लॉकडाउन 3 : किसी भी शर्त पर यहां नहीं बिकेगी शराब, सरकार ने तैनात की टीम

ट्रेंडिंग वीडियो