आग का खतरा
सर्दी बढ़ते ही लोग गर्म कपड़ें पहनना शुरू कर देते है। वहीं घर के अंदर कमरे को गर्म रखने के लिए रूम हीटर या अंगीठी का इस्तेमाल करते है। बता दें कि इन चीजों का अधिक इस्तेमाल आपकी सेहत के लिए जानलेवा साबित हो सकता है।दम घुटने का खतरा
बता दें कि जिन लोगों को अस्थमा जैसे सांस संबंधित बीमारी है, उन्हें रूम हीटर का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। रूम हीटर(Side Effect Of Room Heater) से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस अस्थमा के मरीजों के लिए जानलेवा हो सकती है। झारखण्ड में साल 2021 में रूम हीटर से दम घुटने के कारण 4 दिनों में 7 लोगों की मौत हुई थी।इन बातों का रखें ध्यान
– सोते समय रूम हीटर का इस्तेमाल न करें– रूम हीटर के आस-पास लकड़ी या पेपर न रखें
– रूम हीटर के पास कंबल या रजाई का इस्तेमाल न करें
– हीटर के वायर की अच्छे से जांच कर लें
– गीलें हाथों से रूम हीटर को न छुएं