बाजार में ASP की वर्दी पहने घूम रही थी युवती, पुलिस ने पकड़कर पूछा तो बोली- ‘मैं IPS अफसर हूं..’
MP News : पुलिस पूछताछ में युवती ने अपना नाम शिवानी चौहान बताया। वो इंदौर के एमआईजी रोड इलाके की रहने वाली है। उसने ये भी बताया कि यूट्यूब से जानकारी लेकर इंदौर से ही उसने वर्दी सिलवाई है।
MP News :मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते दिनों नकली कांस्टेबल पकड़े जाने के बाद अब फर्जी महिला एएसपी को गिरफ्तार किया गया है। युवती एडिशनल एसपी की यूनिफॉर्म पहनकर शहर के न्यू मार्केट इलाके में घूम रही थी। बाजार में उसका सामना टीटी नगर थाने की महिला एसई से हो गया। लेकिन, बातचीत के दौरान महिला एसआई को शक हुआ तो वो वर्दीधारी युवती को साथ लेकर थाने आ गईं। यहां सख्ती से पूछने पर पता चला की युवती फर्जी आईपीएस अफसर बनकर पुलिस अधिकारी की वर्दी पहनकर सड़कों पर घूम रही थी।
पुलिस पूछताछ में युवती ने अपना नाम शिवानी चौहान बताया। वो इंदौर के एमआईजी रोड इलाके की रहने वाली है। उसने ये भी बताया कि यूट्यूब से जानकारी लेकर इंदौर से ही उसने वर्दी सिलवाई है। फिलहाल, युवती के खिलाफ केस दर्ज लिया गया है। हालांकि, बाद में थाने से ही जमानत पर छोड़ दिया।
एएसपी की वर्दी लेकर युवती इंदौर से भोपाल आई थी। शुक्रवार दोपहर अपने मौसेरे भाई और भाभी के साथ वो न्यू मार्केट घूमने गई थी। इसी बीच महिला एसआई ने युवती को एडिशनल एसपी की वर्दी में देखा। महिला एसआई उसके पास पहुंची। लेकिन, एसआई की नजर युवती की वर्दी पर लगी नेम प्लेट और बैज नंबर पर पड़ी तो उन्हें शक हुआ। बैज के नंबर आरक्षक और प्रधान आरक्षक के होते हैं, जबकि अधिकारियों की नेम प्लेट पर केवल नाम होता है। महिला एसआई समझ गई कि युवती फर्जी अधिकारी बनकर घूम रही है। उन्होंने युवती को हिरासत में लिया। युवती के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गयकिया गया।
मां की कुशी के लिए किया ऐसा काम…
युवती ने बताया कि उसकी मां की तबीयत बेहद खराब है। मां की खुशी के लिए उनके जीते जी यूपीएससी में सिलेक्शन होने और पुलिस डिपार्टमेंट में नौकरी की फर्जी कहानी रची। युवती के अनुसार, वो अपने घरवालों के तानों से परेशान थी, इसलिए उसे कहना पड़ा कि उसका पुलिस सेवा में सिलेक्शन हो गया है। जब कई महीने तक नौकरी ज्वाइन नहीं की तो घरवालों ने सवाल शुरू कर दिए। परेशान होकर इंदौर से युवती नौकरी ज्वाइन करने की बात कहकर भोपाल आई थी।
शिवानी चौहान ने पुलिस को बताया कि उसने इंदौर में पुलिस कैंटीन के सामने स्थित स्टोर से पुलिस की वर्दी, बेल्ट और जूते खरीदे थे। वहीं, से ही उसने बैज भी बनवाया था। एडिशनल एसपी की वर्दी कैसी होती है, उस पर अशोक चिन्ह और सितारे कितने होते हैं और कैसे लगाए जाते हैं? यह सब उसने यूट्यूब पर देखकर सीखा। इसी आधार पर उसने वर्दी तैयार कराई थी। लेकिन, एक छोटी सी मेहसूस होने वाली गलती ने इंदौर जिले के पूरे पुलिस महकमें को हिलाकर रख दिया।
क्या कहते हैं जिम्मेदार?
मामलो को लेकर एसीपी चंद्र शेखर पांडे का कहना है कि युवती न्यू मार्केट में वर्दी पहने पकड़ी गई थी। महिला आरक्षक ने संदेह के आधार पर उससे पूछताछ की थी। शक होने पर थाने लाया गया था।
Hindi News / Bhopal / बाजार में ASP की वर्दी पहने घूम रही थी युवती, पुलिस ने पकड़कर पूछा तो बोली- ‘मैं IPS अफसर हूं..’