अब अगली किस्त 10 मई को जारी होनी थी लेकिन 7 मई को लोकसभा चुनाव की वोटिंग को देखते हुए 10-11वीं किस्त की तरह 12वीं किस्त भी समय से पहले जारी की जाएगी। सीएम मोहन यादव ने हाल ही में ग्वालियर की एक सभा को संबोधित किया है। जिसमें उन्होंने लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana Update) को लेकर बयान दिया है। माना जा रहा है कि मतदान से पहले यानी 5 मई को खातों में लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की राशि आ जाएगी। बस इसकी अधिकारिक पुष्टी होना बाकी है।
लाड़ली बहना योजना- ऐसे चेक करें स्टेटस
-स्टेट्स चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं। -वेबसाइट के मेन पेज पर आपको आवेदन एवं भुगतान की स्थिति का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें। -यहां दूसरे पेज के खुलते ही लाडली बहना का अपना आवेदन नंबर या सदस्य समग्र क्रमांक दर्ज करें। -आवेदन नंबर और समग्र आईडी क्रमांक के साथ दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करेंगे तो मोबाइल पर ओटीपी नंबर भेजा जाएगा।
-ओटीपी नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही आएगा, इस ओटीपी को दर्ज कर वेरीफाई करना होगा। -ओटीपी वेरीफाई करने के बाद सर्च वाला बटन दबा दें। यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद लाडली बहना योजना की किस्त का पेमेंट स्टेटस ओपन हो जाएगा।