scriptआदिपुरुष पर हिंसा! 22 राज्यों में फिल्म की पूरी टीम को पीटेंगे करणी सेना के लोग | Karni Sena will beat up the entire team of Adipurush | Patrika News
भोपाल

आदिपुरुष पर हिंसा! 22 राज्यों में फिल्म की पूरी टीम को पीटेंगे करणी सेना के लोग

डायरेक्टर और संवाद लेखक से सबसे ज्यादा नाराजगी, फिल्म पर केस कर रहे लोग, बैन करने की मांग

भोपालJun 19, 2023 / 08:17 am

deepak deewan

adipurush_team.png
भोपाल. देशभर की तरह एमपी में भी सुपरस्टार प्रभाष की फिल्म ‘आदिपुरुष’ का जबर्दस्त विरोध हो रहा है। मूवी के कई सीन विवादास्पद हैं और डायलॉग्स पर तो लोग सबसे ज्यादा नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। मध्यप्रदेश में आम दर्शकों से लेकर हिंदूवादी संगठन और साधु संतों ने भी आदिपुरुष को बैन करने की मांग कर दी है। इधर करणी सेना ने तो फिल्म की पूरी टीम को ही पीटने की बात कह दी है।
फिल्म के विरोध में क्षत्रिय करणी सेना आगे आई। राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने राजगढ़ जिले के ब्यावरा में कहा कि ‘आदिपुरुष’ में धार्मिक ग्रंथों की सरासर अवहेलना की गई है। उन्होंने रविवार को बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि फिल्म के डायलॉग्स बहुत घटिया हैं। देवी-देवताओं को गलत पोशाकें पहनाई गई हैं।
मुंबई के कार्यकर्ताओं को तो डायरेक्टर को ढूंढकर मारने के लिए कह भी दिया है- राज शेखावत ने कहा कि ये सब बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। करणी सेना ऐसे लोगों को मारेगी। मुंबई के कार्यकर्ताओं को तो डायरेक्टर को ढूंढकर मारने के लिए कह भी दिया है। हमारे सैनिक देश के 22 राज्यों में हैं। उन्होंने कहा कि धार्मिक ग्रंथों को मनोरंजन का साधन मत बनाइए। देवी-देवताओं पर फिल्म बनाना ही है तो केवल सत्य दिखाइए।
संतों ने भी किया विरोध
उज्जैन में संतो ने भी इस मूवी का विरोध किया है। महामंडलेश्वर स्वामी शैलेशानंद गिरि महाराज ने ‘आदिपुरुष’ मिलावटी कहा। क्रांतिकारी संत अवधेशपुरी महाराज ने कहा कि ‘आदिपुरुष’ देखने पर हिंदुओं की भावनाएं आहत हो रहीं हैं। मां सीता को फिल्म में फूहड़ तरीके से प्रस्तुत किया गया।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lupa0

Hindi News / Bhopal / आदिपुरुष पर हिंसा! 22 राज्यों में फिल्म की पूरी टीम को पीटेंगे करणी सेना के लोग

ट्रेंडिंग वीडियो