scriptIPS अंशुमान सिंह बने CM शिवराज के OSD, जारी हुए आदेश | IPS Anshuman Singh became CM Shivraj OSD orders issued | Patrika News
भोपाल

IPS अंशुमान सिंह बने CM शिवराज के OSD, जारी हुए आदेश

2006 बैच के आईपीएस अंशुमन सिंह को सीएम शिवराज का ओएसडी नियुक्त किया गया है।

भोपालDec 12, 2022 / 08:36 pm

Faiz

News

IPS अंशुमान सिंह बने CM शिवराज के OSD, जारी हुए आदेश

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नए ओएसडी का ऐलान हो गया है। साल 2006 बैच के आईपीएस अंशुमन सिंह को सीएम शिवराज का ओएसडी नियुक्त किया गया है। आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पिछले ओएसडी योगेश चौधरी को 10 दिन पहले लोकायुक्त में विशेष पुलिस स्थापना का एडीजी बनाया गया था, तभी से सीएम के ओएसडी का पद खाली था। अब इस पद पर 2006 बैंच के आईपीएस अधिकारी अंशुमान सिंह को पदस्थ किया गया हैं। इससे पहले अंशुमन राजधानी भोपाल के पुलिस मुख्यालय में उप पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदस्थ थे।

इस संबंध में गृह विभाग की ओर से सोमवार देर शाम आदेश जारी कर दिया गया है। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अंशुमन सिंह मौजूदा समय में पुलिस मुख्यालय भोपाल में उप पुलिस महानिरीक्षक के तौर पर पदस्थ थे। अब उनकी सेवाएं सामान्य प्रशासन विभाग को सौंपते हुए उन्हें मुख्यमंत्री का ओएसडी नियुक्त किया गया है।

News

आपको बता दें कि, आईपीएस अंशुमान सिंह इससे पहले भोपाल में गोविंदपुरा सीएसपी रह चुके हैं। इसके बाद प्रमोट होकर एसपी सीएम सिक्योरिटी बनाए गए। इसके बाद लंबे समय तक इंटेलीजेंस में एसपी एरिया के पद पर उन्होंने सेवाएं दीं। आईपीएस प्रमोट होने के बाद भोपाल जिले में लंबे समय तक एसपी रहे। इसके बाद देवास एसपी भी रहे। कुछ समय मंदसौर में एसपी रहने के बाद प्रतिनियुक्ति पर सेंट्रल एकेडमी ऑफ पुलिस ट्रेनिंग (सीएपीटी) में भोपाल में ही पदस्थ थे।

 

यह भी पढ़ें- शराब दुकान में डिस्काउंट को लेकर विवाद, लाठी – डंडों से मारपीट का CCTV वायरल


अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो

https://youtu.be/BLa9lMbBswA

Hindi News / Bhopal / IPS अंशुमान सिंह बने CM शिवराज के OSD, जारी हुए आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो