scriptबुकिंग से पहले नोट कर लें इन ट्रेनों का नया नंबर , 1 जनवरी से हो रहा बड़ा बदलाव | Indian Railways Big Change from new year 1 january 2025 these Trains Numbers changed check before ticket booking | Patrika News
भोपाल

बुकिंग से पहले नोट कर लें इन ट्रेनों का नया नंबर , 1 जनवरी से हो रहा बड़ा बदलाव

Indian Railways: नए साल 2025 से पहले रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के नंबर बदलने के साथ ही, उनके किराएं में भी कमी की है…यहां जानें Indian Railways ने किन ट्रेनों के बदले नंबर, किनका किराया हुआ कम…

भोपालNov 23, 2024 / 12:42 pm

Sanjana Kumar

Indian Railways
Indian Railways: इंडियन रेलवे ने यात्रियों को राहत देते हुए स्पेशल ट्रेन के नंबर परिवर्तन का फैसला लिया। यह एक जनवरी से सभी मंडलों में निर्णय लागू होगा। पश्चिम मध्य रेल जोन के अंतर्गत भोपाल, जबलपुर और कोटा मंडल है, जिनके 80 स्टेशन से गुजरने वाली 56 स्पेशल ट्रेन नियमित नंबर से चलेंगी। कोरोना के बाद ट्रेनों को नियमित नंबरों की जगह पुराने नंबरों में जीरो लगाकर चलाया। फेस्टिवल स्पेशल एवं प्रीमियम कोटा के किराए में 20 से 25% का इजाफा हुआ, जो शिथिल होगा।

भोपाल-आरकेएमपी से चलने वाली 22 ट्रेनों के नंबर बदले

भोपाल एवं रानी कमलापति से चलने वाली 22 लंबी दूरी की ट्रेनों को स्पेशल कोटे से बदलकर नियमित कोटे में चलाया जाएगा। भोपाल रेल मंडल ने 1 जनवरी से नया शेड्यूल जारी करने का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ यात्रियों को संक्रमण काल के पहले मिलने वाली सीमित किराए की सुविधा दोबारा शुरू हो जाएगी।

कम होगा किराया, कोच हो जाएंगे दोगुना

नियमित ट्रेनों का किराया स्पेशल ट्रेनों के मुकाबले 20 से 25 प्रतिशत तक कम रहेगा एवं इनमें जनरल कोच की संख्या भी दोगुनी की जाएगी। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार यात्रियों के लिए अतिरिक्त सुविधाओं का इंतजाम किया जा रहा है। नई व्यवस्था के तहत स्पेशल ट्रेनों के नंबर की शुरुआत में लगने वाले जीरो अंक को हटा लिया जाएगा।

नए साल में इन नए नंबरों के साथ दौड़ेंगी ये ट्रेनें

1- ट्रेन नंबर 06631 भोपाल-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित ट्रेन नंबर 61631 से चलेगी।
2- ट्रेन नंबर 06632 बीना-भोपाल पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित ट्रेन नंबर 61632 से चलेगी।
3- ट्रेन नंबर 06633 कोटा-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित ट्रेन नंबर 61633 से चलेगी।
4- ट्रेन नंबर 06634 बीना-कोटा पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित ट्रेन नंबर 61634 से चलेगी।
5- ट्रेन नंबर 05685 खंडवा-बीड पैसेंजर स्पेशल अब नियमित ट्रेन नंबर 51685 से चलेगी।
6- ट्रेन नंबर 05686 बीड-खंडवा पैसेंजर स्पेशल अब नियमित ट्रेन नंबर 51686 से चलेगी।
7- ट्रेन नंबर 05689 खंडवा-बीड पैसेंजर स्पेशल अब नियमित ट्रेन नंबर 51683 से चलेगी।
8- ट्रेन नंबर 05690 बीड-खंडवा पैसेंजर स्पेशल अब नियमित ट्रेन नंबर 51684 से चलेगी।
9- ट्रेन नंबर 05691 खंडवा-बीड पैसेंजर स्पेशल अब नियमित ट्रेन नंबर 51687 से चलेगी।
10- ट्रेन नंबर 05692 बीड-खंडवा पैसेंजर स्पेशल अब नियमित ट्रेन नंबर 51688 से चलेगी।
11- ट्रेन नंबर 01883 बीना-ग्वालियर पैसेंजर स्पेशल अब नियमित ट्रेन नंबर 51883 से चलेगी।
12- ट्रेन नंबर 01884 ग्वालियर-बीना पैसेंजर स्पेशल अब नियमित ट्रेन नंबर 51884 से चलेगी।
13- ट्रेन नंबर 01885 बीना-दमोह पैसेंजर स्पेशल अब नियमित ट्रेन नंबर 51885 से चलेगी।
14- ट्रेन नंबर 01886 दमोह-बीना पैसेंजर स्पेशल अब नियमित ट्रेन नंबर 51886 से चलेगी।
15- ट्रेन नंबर 01819 बीना-ललितपुर पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित ट्रेन नंबर 64617 से चलेगी।
16- ट्रेन नंबर 01820 ललितपुर-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित ट्रेन नंबर 64618 से चलेगी।
17- ट्रेन नंबर 06603 बीना-कटनी मुडवारा पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित ट्रेन नंबर 61619 से चलेगी।
18- ट्रेन नंबर 06604 कटनी मुडवारा-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित ट्रेन नंबर 61620 से चलेगी।
19- ट्रेन नंबर 06607 बीना-गुना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित ट्रेन नंबर 61611 से चलेगी।
20- ट्रेन नंबर 06608 गुना-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित ट्रेन नंबर 61612 से चलेगी।
21- ट्रेन नंबर 06619 इटारसी-कटनी पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित ट्रेन नंबर 61617 से चलेगी।
22- ट्रेन नंबर 06620 कटनी-इटारसी पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित ट्रेन नंबर 61618 से चलेगी।

Hindi News / Bhopal / बुकिंग से पहले नोट कर लें इन ट्रेनों का नया नंबर , 1 जनवरी से हो रहा बड़ा बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो