scriptIndian Railway: शालीमार-भुज, संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस फिर से शुरू | Indian Railway Shalimar-Bhuj, Santragachi-Ajmer Express resumes | Patrika News
भोपाल

Indian Railway: शालीमार-भुज, संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस फिर से शुरू

गुजरात, एमपी, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल के लाखों यात्रियों को मिली राहत

भोपालAug 03, 2022 / 07:17 pm

Hitendra Sharma

indian_railway_shalimar-bhuj_santragachi-ajmer_express_resumes.jpg

भोपाल. रेलवे ने पूर्व में निरस्त की गईं शालीमार-भुज-शालीमार एक्सप्रेस और संतरागाछी-अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस की सेवा बहाल कर दिया है। ट्रेन नंबर 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस प्रति शनिवार को शालीमार स्टेशन से रात 8.20 बजे चलेगी, जो अगले दिन 5.40 बजे जंक्शन पहुंचकर तीसरे दिन दोपहर 2.45 बजे भुज स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार ट्रेन नंबर 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस हर मंगलवार को भुज स्टेशन से दोपरहर 3.5 बजे चलेगी, जो अगले दिन सुबह 11 बजे जंक्शन पहुंचकर तीसरे दिन सुबह 9.30 बजे शालीमार स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों तरफ से संतरागाछी, खडग़पुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राऊरकेला, झरसुगुड़ा, रायगढ़, चांपा, बिलासपुर, अनूपपुर, शहडोल, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा, संत हिरदाराम नगर, सुजालपुर, उज्जैन, नागदा, रतलाम, छायापुरी, आनंद, अहमदाबाद, ध्रंगधरा, सामाखियाली, भचाऊ, गांघीधाम व आदिपुर स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में दो एसी द्वितीय श्रेणी, दो एसी तृतीय श्रेणी, दस शयनयान श्रेणी, दो सामान्य श्रेणी, दो एसएलआर सहित कुल 18 कोच रहेंगे।

इसके अलावा संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 18009 हर शुक्रवार को संतरागाछी स्टेशन से दोपहर एक बजे चलेगी, जो अगले दिन दोपहर 1.35 बजे सागर पहुंचकर तीसरे दिन 4.55 बजे अजमेर स्टेशन पहुंचेगी। वहीं ट्रेन नंबर 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस हर रविवार को अजमेर स्टेशन से रात 11.30 बजे चलेगी जो अगले दिन दोपहर 12.50 बजे सागर पहुंचकर तीसरे दिन दोपहर 2.30 बजे संतरागाछी स्टेशन पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों तरफ से खडग़पुर, टाटानगर, मूरी, बरकाकाना, टोरी, डालटनगंज, गरवारोड, चोपन, सिंगरौली, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, मुंगावली, अशोकनगर, गुना, बारां, कोटा, चंदेरिया एवं भीलवाड़ा स्टेशन पर रुकेगी। टे्न में दो एसी द्वितीय श्रेणी, दो एसी तृतीय श्रेणी, दस शयनयान श्रेणी, दो सामान्य श्रेणी, दो एसएलआर सहित कुल 18 कोच रहेंगे।

कोरोना काल में बंद हुई सांतरागाछी एक्सप्रेस को रेलवे ने 28 माह बाद फिर से शुरू किया गया है। इससे अब यह ट्रेन पांच अगस्त से फिर अपने निर्धारित रूट पर चलने लगेगी। इन दोनों ट्रेन के चलने से गुजरात, एमपी, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल के लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8cu3tm

Hindi News / Bhopal / Indian Railway: शालीमार-भुज, संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस फिर से शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो