प्रदेश में सैकड़ों उपार्जन केंद्रों की हुई स्थापना, इस दिन से शुरू होगी धान की खरीदी
MP News : धान विक्रय के लिए लाखों किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। प्रदेश के किसान 22 नवंबर से सरकार को मोटे अनाज के फसल बनाए गए उपार्जन केंद्रों पर बेच सकेंगे।
MP News : मध्य प्रदेश में धान व मोटे अनाज की खरीदी के लिए जिले भर में कई सारे उपार्जन केंद्र बनाए गए है। ताकि प्रदेश वासियो को अपने अनाज बेचने में किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़ें। प्रदेश के किसान 22 नवंबर से सरकार को मोटे अनाज के फसल बनाए गए उपार्जन केंद्रों पर बेच सकेंगे। धान विक्रय के लिए लाखों किसानों ने अपना पंजीयन कराया है।
बता दें कि प्रदेश के कई जिलें ऐसे है जहां 100 से अधिक उपार्जन केंद्रों की स्थापना की गई है। जानकारी के मुताबिक, बालाघाट में फसल की खरीदी के लिए सबसे ज्यादा उपार्जन केंद्र खोले गए है। यहां इसकी संख्या 185 है। वहीं सतना में 144, जबलपुर में 125 और रीवा में 123 केंद्र स्थापित किए गए है।
बता दें कि प्रदेश के 13 जिलें ऐसे है जहां 10 से भी कम उपार्जन केंद्र खोले गए है। इनमें छिंदवाड़ा में 9, शिवपुरी में 8, भिंड में 7, दतिया में भी 7, ग्वालियर में 6 और हरदा में 3 केंद्र स्थापित किये गए है। इसके आलावा विदिशा में 2, मुरैना में 2, और अलीराजपुर, झाबुआ, गुना, भोपाल और अशोकनगर में एक-एक उपार्जन केंद्र स्थापित है।
Hindi News / Bhopal / प्रदेश में सैकड़ों उपार्जन केंद्रों की हुई स्थापना, इस दिन से शुरू होगी धान की खरीदी