Heavy Rain: मध्यप्रदेश में बारिश का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। सावन सोमवार को राजधानी भोपाल में सुबह से ही हल्की-भारी बारिश हो रही है। वहीं प्रदेश के खंडवा, बैतूल, सीधी, सिवनी, मंडला, भिंड और श्योपुर में जोरदार बारिश हुई। जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए। वहीं भोपाल, विदिशा, धार, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, रीवा, सागर, सतना, गुना, ग्वालियर, इंदौर, पचमढ़ी, उज्जैन, उमरिया में हल्की बारिश का दौर जारी रहा है।
मौसम विभाग की ओर से कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई। भारी बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए।
इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट
IMD के अनुमान जताया है कि मुरैना, श्योपुरकलां जिलों में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं , मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, रीवा, मऊगंज, सतना, डिंडौरा में आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग का कहना है कि मानसून ट्रफ लाइन ग्वालियर और सीधी से होकर जा रही है। एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एमपी में एक्टिव हैं। वहीं एक साइक्लोनिकल सुर्कुलेशन यूपी बिहार होते हुए जा रहा है। इनकी एक्टिविटी बढ़ने के बाद मध्यप्रदेश में फिर से बारिश का दौर शुरु होगा।
Hindi News / Bhopal / मध्यप्रदेश के बारिश का दौर जारी, कई जिलों के लिए अलर्ट जारी