scriptमध्यप्रदेश के बारिश का दौर जारी, कई जिलों के लिए अलर्ट जारी | Heavy Rain in these 17 districts, IMD has issued alert | Patrika News
भोपाल

मध्यप्रदेश के बारिश का दौर जारी, कई जिलों के लिए अलर्ट जारी

Heavy Rain: मौसम विभाग ने मुरैना, श्योपुरकलां जिलों में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। एमपी में अभी तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव हैं।

भोपालOct 29, 2024 / 01:03 pm

Himanshu Singh

heavy rain
Heavy Rain: मध्यप्रदेश में बारिश का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। सावन सोमवार को राजधानी भोपाल में सुबह से ही हल्की-भारी बारिश हो रही है। वहीं प्रदेश के खंडवा, बैतूल, सीधी, सिवनी, मंडला, भिंड और श्योपुर में जोरदार बारिश हुई। जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए। वहीं भोपाल, विदिशा, धार, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, रीवा, सागर, सतना, गुना, ग्वालियर, इंदौर, पचमढ़ी, उज्जैन, उमरिया में हल्की बारिश का दौर जारी रहा है।
मौसम विभाग की ओर से कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई। भारी बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए।

इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट


IMD के अनुमान जताया है कि मुरैना, श्योपुरकलां जिलों में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं , मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, रीवा, मऊगंज, सतना, डिंडौरा में आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
heavy rain
मौसम विभाग का कहना है कि मानसून ट्रफ लाइन ग्वालियर और सीधी से होकर जा रही है। एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एमपी में एक्टिव हैं। वहीं एक साइक्लोनिकल सुर्कुलेशन यूपी बिहार होते हुए जा रहा है। इनकी एक्टिविटी बढ़ने के बाद मध्यप्रदेश में फिर से बारिश का दौर शुरु होगा।

Hindi News / Bhopal / मध्यप्रदेश के बारिश का दौर जारी, कई जिलों के लिए अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो