scriptGanesh Chaturthi : गणेश स्थापना के बाद आज जरूर कर लें ये काम जागेगा सौभाग्य, Career, Job, Business में मिलेगी तरक्की | ganesh chaturthi par ganpati sthapna ke baad zarur kar le ye kaam jagega bhagya business me milegi tarakki | Patrika News
भोपाल

Ganesh Chaturthi : गणेश स्थापना के बाद आज जरूर कर लें ये काम जागेगा सौभाग्य, Career, Job, Business में मिलेगी तरक्की

Ganesh Chaturthi Ke Upay : आपको बताते चलें कि ये लोक मान्यताएं हैं पत्रिका.कॉम इसकी पुष्टि नहीं करता है। इन उपायों से हमेशा बरसती रहेगी गणपति की कृपा, मिलेगी तरक्की होंगे मालामाल…

भोपालSep 19, 2023 / 10:42 am

Sanjana Kumar

ganesh_chaturthi_ke_ye_upay_chamka_denge_kismat_business_me_milegi_tarakki.jpg

Ganesh Chaturthi ke Upay : इस बार गणेश चतुर्थी का पर्व मंगलवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर घर में गणपत्ति बप्पा स्थापित किए जाएंगे। 10-11 दिन का यह गणेशोत्सव हर घर-द्वार पर खुशहाली लेकर आने वाला है। लेकिन इस खुशहाली को हमेशा घर-परिवार के बीच बनाए रखने के लिए लोगों के बीच कुछ ऐसी मान्यताएं प्रचलित हैं कि यदि उन्हें फॉलो किया जाए तो गणपति का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहेगा। तो अगर आप भी चाहते हैं कि गणपति आपसे हमेशा खुश रहें और आप पर अपनी कृपा बरसाते रहें, तो आप भी इन मान्यताओं को फॉलो कर सकते हैं और बिजनेस से लेकर करियर, जाब हर क्षेत्र में सफलता की नई सीढिय़ां चढ़ सकते हैं…

– गणेश स्थापना से पहले घर में शंख लाकर रखें, इससे घर में मौजूद वास्तु दोष दूर हो जाएगा और मां लक्ष्मी आपके घर पर कृपा बरसाएंगी।

– गणपति स्थापना पर गणपति की मिट्टी के अलावा चांदी की मूर्ति भी आप घर पर लाकर रख सकते हैं, इसकी नियमित पर पूजा अर्चना करने से आपको अपने हर काम में तरक्की मिलेगी।

– घर में गणेश यंत्र लेकर आएं। इसकी पूजा करें और उसके बाद अपने घर की तिजोरी में रख लें। माना जाता है कि ऐसा करने से धन से जुड़ी आपकी सभी समस्याएं खत्म हो जाएंगी।

ganesh_chaturthi_ke_upay_business_me_tarakki_hogi_nahin_hogi_arthik_pareshani.jpg

– पारद से बनी गणेश भगवान घर लाएं, इस प्रतिमा की पूजा अर्चना कर लें। अब इस प्रतिमा को उस स्थान पर रख लें जहां आप अपना धन रखते हैं। माना जाता है कि पारद के ये गणेश जी आपके बिजनेस में तरक्की दिलाते हैं। ये उपाय दिन दोगुनी और रात चौगुनी सफलता का बड़ा राज माना जाता है।

– गणेश चतुर्थी के दिन स्थापना करने के बाद आप साबुत हल्दी से गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना करें और इस हल्दी को अपनी तिजोरी में रख लें। माना जाता है कि इससे आपकी धन से जुड़ी सारी मुश्किलें दूर हो जाएंगी।

– अगर आप गणेश चतुर्थी वाले दिन बप्पा को दूर्वा अर्पित करते हैं, तो यह दूर्वा गणपति को स्थापित करने से पहले ही लाकर रखें। अब स्थापना के बाद इस दूर्वा को धोकर साफ कर, हल्दी लगाएं और गणपति जी को अर्पित कर इसे अपनी तिजोरी में रख लें। इससे आपकी आर्थिक परेशानियां झट से हल हो जाएगी।

डिस्क्लेमर : आपको बताते चलें कि ये लोक मान्यताएं हैं पत्रिका.कॉम इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें : Ganesh Chaturthi : स्थापना से पहले जान लें ये जरूरी बातें… वरना आपसे खुश नहीं नाराज होकर जाएंगे गणपति बप्पा

Hindi News / Bhopal / Ganesh Chaturthi : गणेश स्थापना के बाद आज जरूर कर लें ये काम जागेगा सौभाग्य, Career, Job, Business में मिलेगी तरक्की

ट्रेंडिंग वीडियो