scriptशराब से भी ज्यादा खतरनाक हैं शौक से खाए जाने वाले ये डेली लाइफ फूड, आज से ही कर दें इग्नोर | food that kill slowly dangerous food can be damaged it could be reason of liver cirrhosis, fatty liver make you prediabetic and diabetic patient | Patrika News
भोपाल

शराब से भी ज्यादा खतरनाक हैं शौक से खाए जाने वाले ये डेली लाइफ फूड, आज से ही कर दें इग्नोर

इससे आप प्री डायबिटिक और फिर डायबिटीज के शिकार हो सकते हैं। जिस तरह शराब आपके लिवर को डैमेज कर सकती है। उसे धीरे-धीरे गलाकर फैटी लिवर, लिवर सिरोसिस जैसी खतरनाक बीमारियों का कारण बनती है। उसी तरह ये फूड भी आपकी सेहत को खतरनाक तरीके से इफेक्ट करते हैं। ऐसे में इन फूड्स को आज से ही कह दें ना…

भोपालJul 15, 2023 / 05:15 pm

Sanjana Kumar

dangerous_daily_life_food_give_diseases_related_to_liver_liver_can_be_damaged.jpg

भोपाल। डेली लाइफ में खाए जाने वाले फूड आपकी सेहत के लिए खराब हो सकते हैं! क्या आप जानते हैं? अगर नहीं तो आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे फूड्स के बारे में जो आप रोजाना खाते हैं और वो भी बड़े शौक से। लेकिन इनका शौक धीरे-धीरे आपको बीमार कर सकता है। इससे आप प्री डायबिटिक और फिर डायबिटीज के शिकार हो सकते हैं। जिस तरह शराब आपके लिवर को डैमेज कर सकती है। उसे धीरे-धीरे गलाकर फैटी लिवर, लिवर सिरोसिस जैसी खतरनाक बीमारियों का कारण बनती है। उसी तरह ये फूड भी आपकी सेहत को खतरनाक तरीके से इफेक्ट करते हैं। ऐसे में इन फूड्स को आज से ही कह दें ना…

ये भी पढ़ें: टमाटर पर राहत भरी खबर, जल्द कम होंगे भाव


ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार की मूवी OMG 2 होगी बैन, बिना अनुमति के महाकाल परिसर में फिल्माए ऐसे दृश्य

जाने कैसे हो जाते हैं आप नॉन-एल्कोहॉलिक फैटी लिवर डिजीज का शिकार

खाना पचाने से लेकर खून साफ करने तक लिवर कई सारे काम करता है। गहरे लाल-भूरे रंग वाले इस अंग का वजन 1500 ग्राम के आसपास होता है। शराब इसकी सबसे बड़ी दुश्मन है, जो इसे गलाकर फैटी लिवर, लिवर सिरोसिस जैसी खतरनाक बीमारी बना सकती है। लेकिन मगर शराब के अलावा भी कुछ खाद्य पदार्थ लिवर को खराब कर सकते हैं। इस बीमारी को नॉन-एल्कोहॉलिक फैटी लिवर डिजीज कहा जाता है। यानी कम या बिल्कुल शराब ना पीने वाले लोगों के लिवर की सेल्स में फैट का बढऩा। यह बीमारी आजकल आम हो चली है। अब युवाओं में भी इसके मामले सामने आने लगे हैं। ये हैं हाई ट्राइग्लिसराइड वाले फूड दरअसल नॉन-एल्कोहॉलिक फैटी लिवर का बड़ा कारण हाई ट्राइग्लिसराइड वाले फूड हैं। इसलिए इन्हें कंट्रोल में खाना चाहिए।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8mje87

नारियल, आलू, चावल, हनी सिरप, मक्खन आदि में ये फैट बहुत ज्यादा होता है। हाई ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाली चीजें खाने से प्री-डायबिटीज और डायबिटीज का खतरा बढ़ता है। यह फैटी लिवर बीमारी का मुख्य कारण है। इसलिए गुलाब जामुन, अन्य मिठाई, सफेद ब्रेड, आलू, सफेद चावल, सॉफ्ट ड्रिंक जैसी चीजों से आज से ही दूरियां बना लें, इन्हें कम से कम खाएं। मोटापा बढ़ाने वाली चीजें इन फूड हेबिट से मोटापा बढ़ता है और मोटापे के साथ ही लिवर पर कब फैट चढ़ जाए पता भी नहीं चलता। इसलिए ज्यादा खाना खाने, मीठा, प्रोसेस्ड फूड, जंक फूड, फैट फूड, तेल आदि का सेवन ना करें। यह खाद्य पदार्थ लिवर को खराब कर सकते हैं। त्रिफला चूर्ण करता है लिवर की सफाई त्रिफला चूर्ण लिवर की सफाई करने वाला माना जाता है। इससे फैट कम हो जाता है और इसका कामकाज बढ़ जाता है। त्रिफला पाउडर को आंवला, हरड़ और बहेड़ा का पाउडर मिलाकर बनाते हैं। इसका सेवन करने से लिवर डिटॉक्स होता है। जिससे लिवर पहले से बेहतर तरीके से काम करने लगता है।

Hindi News / Bhopal / शराब से भी ज्यादा खतरनाक हैं शौक से खाए जाने वाले ये डेली लाइफ फूड, आज से ही कर दें इग्नोर

ट्रेंडिंग वीडियो