scriptप्रदेश में फिर बाढ़ जैसे हालात, क्षिप्रा और बेतवा का जल स्तर बढ़ा | Flood-like situation, increased water level of Kshipra and Betwa | Patrika News
भोपाल

प्रदेश में फिर बाढ़ जैसे हालात, क्षिप्रा और बेतवा का जल स्तर बढ़ा

क्षिप्रा और बेतवा नदी का जल स्तर भी काफी बढ़ा, ऐसे में लोगों को अलर्ट किया जा रहा है, ताकि उनको किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

भोपालSep 15, 2022 / 02:20 pm

Subodh Tripathi

प्रदेश में फिर बाढ़ जैसे हालात, क्षिप्रा और बेतवा का जल स्तर बढ़ा

प्रदेश में फिर बाढ़ जैसे हालात, क्षिप्रा और बेतवा का जल स्तर बढ़ा

भोपाल. मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश से कई नदियां उफान पर आ रही है, वहीं डैमों में भी भरपूर पानी आ जाने के कारण उनके गेट एक-एक कर खोले जा रहे हैं, गुरुवार को क्षिप्रा और बेतवा नदी का जल स्तर भी काफी बढ़ा, ऐसे में लोगों को अलर्ट किया जा रहा है, ताकि उनको किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। फिलहाल शिवपुरी जिले में भी बारिश से हालात बद्तर हैं, ऐसे में प्रशासन भी पूरे टाइम स्थिति को नियंत्रित करने में जुटा है।


मौसम विभाग द्वारा अगले 24 घंटे के लिए कुछ जिलों में बारिश की संभावना तो कुछ में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की है, ग्वालियर, सागर संभाग तथा भिंड, सीहोर, देवास, बैतूल में भारी बारिश की संभावना जताई है, वहीं सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की है।

-शिवपुरी-कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आमखेड़ा में 47 लाख रुपए की लागत से बना तालाब फूटा.

-दतिया- 2 दिन से कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है.

-शिवपुरी में लगातार दो दिन से बारिश जारी है।
-यहां १५ सितंबर को प्राइवेट और सरकारी सभी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।
-शिवपुरी जिले में महीखेड़ा डैम के ६ गेट खोल दिए गए हैं।
-क्षिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है, उज्जैन में रामघाट और वहां बने मंदिरों तक पानी है।
-बेतवा नदी का जल स्तर भी बढ़ गया है, यहां भी पुल पुलियाओं पर बाढ़ आने की संभावना बन रही है।
-भोपाल में भारी बारिश से डैमों में जल स्तर काफी बढ़ गया है।

 

प्रदेश में फिर बाढ़ जैसे हालात, क्षिप्रा और बेतवा का जल स्तर बढ़ा

-शिवपुरी में दो इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई।

-जबलपुर, रतलाम, सीधी, भोपाल में भी दिनभर रुक-रुककर बारिश.

-तवा – राजघाट बांध के गेट खोले ।

-प्रदेश में इस सीजन में अब तक 42.28 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि औसत बारिश 35.44 इंच है। सामान्य से 19% अधिक बारिश हो चुकी है।

-उज्जैन में पिछले 24 घंटे में 25.7 मिमी बारिश दर्ज।
-लोगों से रामघाट नहीं जाने की अपील।

आज यहां बारिश की चेतावनी

मौ सम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। सागर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, सतना, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में भी कहीं-कहीं भारी और मध्यम बारिश हो सकती है। भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, सागर संभाग के जिलों में भी बारिश हो सकती है।

Hindi News / Bhopal / प्रदेश में फिर बाढ़ जैसे हालात, क्षिप्रा और बेतवा का जल स्तर बढ़ा

ट्रेंडिंग वीडियो