scriptMP News : जल्द लव मैरिज करेंगे पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान के बेटे, जानिए कहां हुई सगाई | ex cm shivraj singh chouhan son kunal chouhan will knot tie soon | Patrika News
भोपाल

MP News : जल्द लव मैरिज करेंगे पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान के बेटे, जानिए कहां हुई सगाई

Shivraj Singh Chouhan : मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल चौहान जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

भोपालMay 23, 2024 / 07:22 pm

Himanshu Singh

shivraj singh son kunal will knot tie soon

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे जल्द शादी करने जा रहे हैं

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे की सगाई हो गई है। शिवराज सिंह के बेटे कुणाल का रिश्ता मशहूर डॉक्टर इंदरमल जैन की पोती रिद्धि जैन के साथ हुआ है। सगाई के बाद से ही दोनों परिवारों में खुशियों का माहौल है। बता दें कि, छोटे बेटे कुणाल डेयरी का बिजनेस संभालते हैं।


जल्द पूर्व सीएम शिवराज सिंह के घर गूंजेगी शहनाई


पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल चौहान का रिश्ता भोपाल के फेमस डॉक्टर इंदरमल जैन के बेटे संदीप जैन की बेटी से हुआ है। कुणाल और संदीप जैन की बेटी दोनों अमेरिका में साथ पढ़ाई करते थे। छोटे बेटे कुणाल चौहान डेयरी के बिजनेस में पूरा फोकस करते हैं। वहीं कार्तिकेय चौहान राजनीति में ज्यादा एक्टिव नजर आते हैं।
shivraj singh chouhan son kunal

ईरान राजा के डॉक्टर रहे हैं रिद्धि के दादा


पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे की सगाई भोपाल के मशहूर डॉक्टर इंदरमल जैन की पोती रिद्धि जैन से हुई है। इंदरमल जैन ईरान राजा शाह पहलवी के डॉक्टर रहे हैं। वहीं दोनों की सगाई की फोटो लड़की पक्ष की तरफ से शेयर की गई है। जिसमें शिवराज सिंह से साथ उनकी पत्नी साधना सिंह, बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान, छोटे बेटे कुणाल चौहान और बहू बनने जा रही रिद्धि जैन के साथ उनके परिवार वाले नजर आए।

Hindi News / Bhopal / MP News : जल्द लव मैरिज करेंगे पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान के बेटे, जानिए कहां हुई सगाई

ट्रेंडिंग वीडियो