scriptPatrika Raksha Kavach Abhiyan: एमपी में एडवांस टेक्निकल सेल बनाने की तैयारी, हर जिले में होंगे साइबर एक्सपर्ट | Preparations underway to create advanced technical cells across Madhya pradesh patrika raksha kavach abhiyan | Patrika News
भोपाल

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: एमपी में एडवांस टेक्निकल सेल बनाने की तैयारी, हर जिले में होंगे साइबर एक्सपर्ट

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: एडवांस सॉफ्टवेयर टेक्निकल से बनाने के साथ एमपी के जिलों में तैनात रहेंगे साइबर एक्सपर्ट, मध्य प्रदेश पुलिस एडवांस टेक्नीक्स से सुलझाएगी फ्रॉड की गुत्थी.

भोपालDec 16, 2024 / 11:19 am

Sanjana Kumar

patrika raksha kavach abhiyan
Patrika Raksha Kavach Abhiyan: मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ते साइबर अपराध के ग्राफ को कम करने के लिए मप्र पुलिस अब एडवांस तकनीकों का सहारा लेगी। जिसको लेकर साइबर मुख्यालय से लेकर जिलों की पुलिस तक को तैयार करने की योजना बनाई जा रही है। जानकारी के मुताबिक जिलों में साइबर की घटनाओं के तेजी से निराकरण के लिए अब एसपी ऑफिस में एडवांस टेक्नीकल सेल तैयार किया जाएगा। जहां साइबर अपराधों से लडऩे के लिए जरूरी सॉफ्टेवयर मुहैया कराए जाएंगे।
इसी के साथ एसपी ऑफिस में बनाई जाने वाली सेल में साइबर एक्सपर्ट भी रखे जाएंगे। जो शिकायत मिलते ही जरूरी कदम उठाएंगे। साइबर अपराध में सबसे बड़ी चुनौती पुलिस के सामने यह भी है कि अपराधी समय-समय पर अपने ठगी के तरीकों को बदलते रहते हैं।
एक्सपर्ट के मुताबिक हर तीन से चार साल में ठगों के ठगी का तरीका बदलता है। लिहाजा इससे भी निपटने के लिए पुलिस एक ट्रेनिंग मॉड्यूल तैयार कर रही है। जिसका प्रशिक्षण नीचे से लेकर उच्च स्तर तक के पुलिसकर्मियों को दिया जाएगा। और यह ट्रेनिंग मॉड्यूल समय-समय पर बदलता भी रहेगा।

पेचीदा मामले में जानकार की जरूरत पडऩे पर किया जाता है पत्राचार

साइबर अपराधों से जुड़े मामलों की पड़ताल के लिए अभी पुलिस अधीक्षक कार्यालयों में बनी साइबर सेल से थानों को मदद दी जाती है। यदि कोई ज्यादा पेचीदा मामला सामने आता है, जिसमें विशेषज्ञ की जरूरत पड़ती है तो वरिष्ठ अधिकारियों से पत्राचार कर एक्सपर्ट की मदद ली जाती है। इस प्रक्रिया में काफी समय लग जाता है। इससे ठगों को गिरफ्त में आने से बचने का भी मौका मिल जाता है। यही वजह है कि अब जिलों में एक्सपर्ट रखे जाएंगे।

दिया जाएगा प्रशिक्षण

नई प्लानिंग में एसपी ऑफिसों में एडवांस टेक्निकल सेल तैयार किया जाएगा। जहां साइबर के मामलों में जरूरी सभी सॉफ्टवेयर के साथ अन्य तकनीकी जरूरतें पूरी की जाएंगी। इसी के साथ एक ट्रेनिंग मॉड्यूल भी तैयार होगा। जिससे सभी पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Hindi News / Bhopal / Patrika Raksha Kavach Abhiyan: एमपी में एडवांस टेक्निकल सेल बनाने की तैयारी, हर जिले में होंगे साइबर एक्सपर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो