scriptPatrika Raksha Kavach Abhiyan: डेटा सुरक्षा को लेकर बड़ा खुलासा, जानें साइबर ठगी के शिकार क्यों हो रहे लोग | patrika raksha kavach abhiyan Big disclosure about data security why people becoming victims of cyber fraud | Patrika News
भोपाल

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: डेटा सुरक्षा को लेकर बड़ा खुलासा, जानें साइबर ठगी के शिकार क्यों हो रहे लोग

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: भारत डेटा खरीद-फरोख्त का बड़ा बाजार, कंपनियां डेटा सुरक्षा पर गंभीर नहीं, एक्सपर्ट ने बताया क्यों साइबर ठगी का शिकार हो रहे लोग..

भोपालDec 16, 2024 / 11:23 am

Sanjana Kumar

patrika raksha kavach abhiyan
Patrika Raksha Kavach Abhiyan: रूपेश मिश्रा. देश में डेटा सुरक्षा में लापरवाही से साइबर ठगों की चांदी हो रही है और आम लोगों को मुसीबत। विशेषज्ञों का मानना है कि आम लोगों का व्यक्तिगत डेटा लीक होना ही साइबर ठगी का सबसे बड़ा हथियार है। अमरीकी साइबर सुरक्षा फर्म रीसिक्योरिटी की एक रिपोर्ट में में दावा किया गया कि करीब 81.5 करोड़ भारतीयों की निजी जानकारी डार्क वेब पर लीक हो गई है। नाम, फोन नंबर, पता, आधार, पासपोर्ट जानकारी सहित अन्य डेटा ऑनलाइन बिक्री के लिए लीक किया गया है।
देश में डेटा लीक की घटनाएं आम हैं लेकिन डेटा सुरक्षा के लिए जिम्मेदार कंपनियां इसके प्रति लापरवाह हैं। व्यक्तिगत डेटा संरक्षण कानून के बावजूद लोग निजी डेटा बेच रहे हैं। हालात की गंभीरता इसी से जाहिर होती है कि भारत में 70 प्रतिशत कंपनियां डेटा की सुरक्षा पर खर्च करने से बेचती हैं।
patrika raksha kavach abhiyan
विदेशों में कंपनियां अपने आइटी बजट का 20 प्रतिशत तक साइबर सुरक्षा पर खर्च करती हैं, जबकि भारतीय कंपनियां महज 5-10 प्रतिशत खर्च करती हैं। ‘पत्रिका’ के रक्षा कवच अभियान के तहत यह पड़ताल की गई है कि आखिर खामियां क्या-क्या हैं, जिनकी वजह से बेतहाशा साइबर अपराध बढ़ रहे हैं और इस गिरोह के सरगना भी पकड़ से बाहर हैं।
हमने विशेषज्ञों से यह समझने की कोशिश की। विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार ने डिजिटल गिरफ्तारी, सिम कार्ड और संदिग्ध आइडी ब्लॉक करने जैसे कुछ कदम तो उठाए हैं, लेकिन ये सतही उपाय हैं।

Hindi News / Bhopal / Patrika Raksha Kavach Abhiyan: डेटा सुरक्षा को लेकर बड़ा खुलासा, जानें साइबर ठगी के शिकार क्यों हो रहे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो