scriptPatrika Raksha Kavach Abhiyan : ठगी का ये तरीका आपके होश उड़ा देगा, पीड़ित खुद दे देता है मुंह मांगी रकम | Patrika Raksha Kavach Abhiyan cheating method will blow your mind victim himself gives demanded amount | Patrika News
भोपाल

Patrika Raksha Kavach Abhiyan : ठगी का ये तरीका आपके होश उड़ा देगा, पीड़ित खुद दे देता है मुंह मांगी रकम

Patrika Raksha Kavach Abhiyan : ठगी का ये तरीका उन लोगों पर प्रभावी होता है, जिनके परिवार का कोई सदस्य गुमशुदा हो। शातिर ठग उसका पता बताने के नाम पर परिजन से मुंह मांगी रकम ट्रांसफर करा लेते हैं। पैसे मिलते ही संपर्क किए जाने वाला नंबर ऑफ हो जाता है।

भोपालDec 16, 2024 / 10:56 am

Faiz

Patrika Raksha Kavach Abhiyan
Patrika Raksha Kavach Abhiyan : एक तरफ मध्य प्रदेश में जहां साइबर पुलिस लोगों को ठगी का शिकार होने से बचाने के लिए हर संभव जागरूकता अभियान चला रही है तो वहीं दूसरी तरफ साइबर अपराधी लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए हर रोज नए-नए तरीके खोज निाल रहे हैं। अब तक सामने आए मामलों में आपने देखा या सुना होगा कि जालसाज पुलिस या किसी बड़ी जांच एजेंसी के अफसर बनकर लोगों से ठगी का शिकार बना रहे हैं। लेकिन अब शातिरों ने लोगों को ठगने का एक और हैरतंगेज तरीका निकाला है, जिससे सामने वाला खुद ही उनके बताए तरीके से उन्हें पैसे पहुंचाता है।
हालांकि, ठगी का ये तरीका सभी पर लागू नहीं होता। जालसाज ऐसे लोगों को खोजते हैं, जिनके घर का कोई न कोई सदस्य लापता हो। इसके बाद गुमशुदा का पता बताने के नाम पर वो पीड़ित रिश्तेदार से मुंह मांगी रकम की डिमांड करते हैं और उस रकम को अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लेते हैं। रुपए मिलते ही इन जालसाजों का फोन बंद आने लगता है।
यह भी पढ़ें- ट्रक और ट्रॉले की जोरदार भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग, ऐसे बची ड्राइवरों की जान

सिर्फ भोपाल में ही सामने आ चुके दो मामले

-पहला मामला

राजधानी भोपाल से ऐसे दो मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें गुमशुदा के नाम पर ठगी हुई है। पहले मामले में 3 दिन पहले घर से लापता हुए युवक के भाई से पैसे ठगे गए हैं। बदमाशों ने लापता व्यक्ति के परिजन को फोन किया और गुमशुदा का पता बताने के नाम पर अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवाए। लापता युवक पिता की डांट से नाराज होकर नागपुर चला गया था। लेकिन कुछ दिनों बाद खुद वापस लौट आया।
-दूसरा मामला

दूसरे मामले में 12 साल के बच्चे का पता बताने के नाम पर 5 हजार खाते में डलवाए। जालसाजों ने दावा किया कि वह जम्मू में देखा गया है। लेकिन अगले दिन वह शहर में घूमता हुए मिला।बताया जा रहा है कि बदमाश सोशल मीडिया से किसी के गुम होने की सूचना जुटाते हैं। फिर परिजनों से संपर्क कर युवक के मिलने का झांसा देते हैं। पैसे नहीं देने पर वे गुमशुदा व्यक्ति को पुलिस के हवाले करने की धमकी देते हैं।

Hindi News / Bhopal / Patrika Raksha Kavach Abhiyan : ठगी का ये तरीका आपके होश उड़ा देगा, पीड़ित खुद दे देता है मुंह मांगी रकम

ट्रेंडिंग वीडियो