बताया जा रहा है कि 7 दिन पहले टपरी पर सो रहे मामा के लड़के से बार-बार झुक-झुक कर देखने की बात पर गाली-गलौज हुई थी। इसी विवाद ने धीरे-धीरे इतना बड़ा रूप धारण कर लिया कि बीती रात अचानक बुआ के चार लड़के कुल्हाड़ी और सब्बल लेकर खेत पर बनी टपरी पर आ पहुंचे और मामा के बच्चों पर जानलेवा वार करने शुरु कर दिए।
यह भी पढ़ें- Patrika Raksha Kavach Abhiyan : ठगी का ये तरीका आपके होश उड़ा देगा, पीड़ित खुद दे देता है मुंह मांगी रकम बदले की भावना से घर पर हमला बोला
इसके बाद देर रात को बदले की भावना से बुआ के 4 लड़कों ने मामा के घर धावा बोल दिया। उनके पास भी कुल्हाड़ी और सब्बल जैसे हथियार थे। घर के लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला और हमलावरों ने अकाएक सब पर हमले करना शुरु कर दिये। इस जानलेवा हमले में घर के दो सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य सदस्यों ने घर से भागकर अपनी जान बचाई।
यह भी पढ़ें- ट्रक और ट्रॉले की जोरदार भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग, ऐसे बची ड्राइवरों की जान आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में पारिवारिक विवाद को हमले का मुख्य कारण माना जा रहा है। इधर, हत्या कर फरार हुए हमलावरों की तलाश में पुलिस जुट गई है।