इन रास्तों पर जाने से बचें
1.जहांगीराबाद रोशनपुरा होकर आने वाले अनुमति प्राप्त वाहन रोशनपुरा चौराहा, टीटी क्रॉस, माता मंदिर चौराहा या भारत माता (डिपो) चौराहा होकर आ-जा सकेंगे। 2.दो-पहिया और चारपहिया वाहन डिपो चौराहा से माता मंदिर चौराहा से आजा सकेंगे। 3.स्कूल बसें भारत माता चौराहे से पीएनटी, माता मंदिर चौराहा होते हुए आजा सकेंगी।
ये रहेगी पार्किंग व्यवस्था
प्रदर्शन में आने वाले वाहनों के लिए लालघाटी से रोशनपुरा आने वाला रोड बंद रहेगा। मिसरोद, नर्मदापुरम रोड से आने वाले वाहन लिंक रोड-1 का उपयोग कर टीटी क्रॉस जंक्शन से टीटी नगर स्टेडियम के पास वाहन पार्क करेंगे। रायसेन, विदिशा से आने वाले वाहन पटेल नगर चौराहा होकर गोविंदपुरा, चेतक ब्रिज बोर्ड ऑफिस, लिंक रोड 1 होकर टीटी नगर स्टेडियम के पास वाहन पार्क करेंगे। इंदौर, सीहोर की ओर से आने वाले वाहन रातीबड़ और नीलबड़ होते हुए जवाहर चौक से अटल पथ मार्ग पर पार्क करेंगे।
सीहोर बायपास, फंदा, खजूरी से रातीबड़ नीलबड़ के रास्ते आ सकेंगे। जरूरत पडऩे पर पुराना एसपी ऑफिस से शब्बन चौराहा, जेल पहाड़ी, कोर्ट चौराहा, वल्लभ भवन रोटरी, व्यापमं चौराहा, पीसीसी ऑफिस से जवाहर चौक रोड प्रदर्शन में शामिल होने वालों वाहनों के लिए चालू रहेगा।
यहां भी रूट डायवर्जन, बहुत जरूरी हो तो ही जाएं यहां
प्रदर्शन के दौरान बाणगंगा, मालवीय नगर, माता मंदिर, भारत माता चौराहा, अपैक्स बैंक से यातायात परिवर्तित किया जाएगा। डिपो चौराहा से न्यू मार्केट, रोशनपुरा की ओर जाने वाले वाहन पीएनटी, माता मंदिर चौराहा होकर आ-जा सकेंगे। पॉलिटेक्निक से डिपो चौराहा की ओर सामान्य आवागमन व प्रदर्शनकर्ताओं के वाहन आवागमन नहीं कर सकेंगे। अत्यधिक यातायात दबाव की स्थिति में बाणगंगा चौराहा से रोशनपुरा की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे।
सुबह 9 बजे से इन मार्गों पर बेहद जरूरी होने पर ही आवागमन करें। जरूरत पडऩे पर किलोल पार्क, माता मंदिर, पीएनटी चौराहा, विधानसभा रोड, लिंक रोड-2 से पुराने शहर की ओर आवागमन करें।