इन जिलों में दिखेगा दाना का असर
चक्रवाती तूफान दाना के कारण मध्यरादेश के कई जिलों में अगले दो-तीन दिनों तक बारिश होने के असर नजर आ रहे है। 26 अक्टूबर को छिंदवाड़ा. सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्न में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने के आसार है। वहीं 27 और 28 अक्टूबर को जबलपुर, कटनी, नरसिंघपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी और पांढुर्न में हल्की बारिश हो सकती है।मौसम विभाग के मुताबिक गुरूवार को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिली। देवास, सीहोर, उज्जैन, इंदौर, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, छिंदवाड़ा और सिंगरौली में पिछले 24 घंटे में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई है। वहीं कई शहरों में दिन का तापमान भी 30 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, पचमढ़ी, बैतूल, मलाजखंड में दिन का तापमान कम रहा।