scriptकुशाभाऊ ठाकरे और राजमाता सिंधिया के नाम से होंगे एमपी के पंचायत और सामुदायिक भवन | Do not tolerate corruption in the implementation of schemes | Patrika News
भोपाल

कुशाभाऊ ठाकरे और राजमाता सिंधिया के नाम से होंगे एमपी के पंचायत और सामुदायिक भवन

मंत्री ने कहा- योजनाओं के क्रियान्वयन में भष्टाचार बर्दाश्त नहीं।

भोपालDec 29, 2020 / 07:25 am

Pawan Tiwari

कुशाभाऊ ठाकरे और राजमाता सिंधिया के नाम से होंगे एमपी के पंचायत और सामुदायिक भवन

कुशाभाऊ ठाकरे और राजमाता सिंधिया के नाम से होंगे एमपी के पंचायत और सामुदायिक भवन

भोपाल. पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने विभागीय समीक्षा बैठक में कहा कि प्रदेश में नवनिर्मित पंचायत भवनों का नाम अब स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे के नाम से और सामुदायिक भवनों का नाम स्वर्गीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया के नाम से रखा जाये। उन्होंने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन ठीक तरीके से हो, किसी भी प्रकार भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
सिसोदिया ने कहा कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ऐसा पोर्टल बनाए जिसमें स्व-सहायता समूह अपने उत्पादकों की ऑनलाइन मार्केटिंग कर सकें। मनरेगा अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों की विस्तार पूर्ण समीक्षा की गई। मंत्री ने कहा कि मनरेगा के अधिकारी प्रतिदिन 4-5 हितग्राहियों से बात करें। मनरेगा के तालाबों का स्पाट वेरिफिकेशन करें। वृक्षारोपण के लिए पहाड़ियों को चिन्हित किया जावे।
पंचायत मंत्री ने निर्देश दिए ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम रोजगार सहायक सप्ताह में दो दिवस सोमवार और गुरूवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित रहकर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दे एवं ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करें। बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राम खेलावन पटेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव, संचालक पंचायती राज बीएस जामोद, मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एलएम बेलवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7ycm65

Hindi News / Bhopal / कुशाभाऊ ठाकरे और राजमाता सिंधिया के नाम से होंगे एमपी के पंचायत और सामुदायिक भवन

ट्रेंडिंग वीडियो