मध्य प्रदेश की राजधानी
भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने आरोप लगाया है कि मामले को लेकर पुलिस में केस दर्ज करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया था। बावजूद इसके पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। उनका कहना है कि पुलिस की इसी लापरवाह रवैय्ये के चलते वो न्याय की मांग लेकर कोर्ट पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें- मंदिर की चमत्कारी दीवार पर चिपक जाए सिक्का तो समझ लें चमकने वाली है आपकी किस्मत, तुरंत बनते हैं अटके काम 21 अक्टूबर को कोर्ट में सुनवाई
आपको बता दें कि कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने महंत यति नरसिंहानंद के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग को लेकर भोपाल जिला अदालत में याचिका लगाई है। 21 अक्टूबर को कोर्ट इस मामले की सुनवाई करेगा।
यह भी पढ़ें- बस और ट्रैक्टर के बीच जोरदार भिड़ंत, हवा में उछलकर नाले में जा गिरा वाहन, कई घायल, ड्राइवर भी लापता महंत के बयान से खड़ा हुआ विवाद
गौरतलब है कि डासना मंदिर के महंत यति सिंह ने बीते दिनों उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान पैगंबर मोहम्मद साहब और कुरान को लेकर आपत्तिजनक टिपप्णी की है। महंत ने ये बयान 29 सितंबर को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया था। उनकी टिप्पणी से मुस्लिम समुदाय काफी आहत हुआ, जिसके बाद यति नरसिंहानंद के खिलाफ अबतक देशभर में जगह जगह पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जा चुका है।